सदर अस्पताल में एक विचित्र बच्चे के
जन्म से हैरान है स्वास्थ्य महकमा, ईश्वरीय बच्चा समझ जत्थे में देखने
पहुँच रहे हैं लोग
सहरसा टाईम्स सदर अस्पताल सहरसा में चिकित्सकों के
द्वारा एक महिला का ऑपरेशन करके उसके पेट से एक अद्दभुत बच्चे को निकाला
गया।बच्चे का का मुंह काफी बड़ा है और उसके मुंह और उसकी आँखें
आम बच्चों से ना केवल बिल्कुल अलग हैं बल्कि विचित्र हैं।अस्पताल महकमा इस
बच्चे को देखकर जहां अचंभित और सकते में है वहीँ ईश्वरीय रूप में बच्चे की
जन्म की बात सुनकर लोगों का हुजूम बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुँच
रहा है। अस्पताल की सीनियर नर्स वीणा देवी भी भौचक है।अपनी नजरों के सामने
इन्होनें हजारों बच्चों के जन्म को देखा है जिसकी यह गवाह हैं लेकिन यह कह
रही हैं की ऐसा अजूबा बच्चा उन्होनें अपने जीवन में कभी भी नहीं देखा
था।लोगों के हुजूम को लेकर यह कहती हैं की इस बच्चे को ईश्वरीय चमत्कार या
फिर प्रकोप समझकर लोग उसे एक नजर देखने के लिए यहाँ पहुँच रहे हैं।
आम
से हटकर यह बच्चा भगवान का कोई रूप है की नहीं यह तो हम नहीं जानते लेकिन
इतना तय है की इस बच्चे की आड़ में अंधविश्वास एक बार फिर कुलाचें भर रहा
है।लोग न केवल आस्था में गोते लगाते हुए यहाँ पहुँच रहे हैं बल्कि बच्चे की
पुजा-अर्चना करने के लिए भी वे बाबले हो रहे हैं।लेकिन इससे इतर इस बच्चे
की जान बचानी सब से बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य महकमा इस बच्चे को लेकर कितने
गंभीर उपाय और जतन कर पाता है,सहरसा टाईम्स की इसपर पैनी नजर बनी
रहेगी।आखिर में हम इतना जरुर कहेंगे की आस्था की वजह से इस बच्चे के इलाज
में भीड़ को कोई अड़चन पैदा नहीं करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.