रिपोर्ट चन्दन सिंह: बीती रात सदर थाना
के नया बाजार स्थित राज श्री भोग फ्लावर मिल प़र शराब पीने--पिलाने
के लिए
हुई मारपीट में बेटे को बचाने गए एक पिता की शराबियों ने लाठी--डंडे और
फरसे के प्रहार से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.आनन्--फानन में मुहल्ले और
घर के लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां देर रात उसकी मौत हो
गयी.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बजरंग साह नाम का
युवक अपने चार दोस्तों के साथ अपने घर के बगल में स्थित राज श्री भोग
फ्लावर मिल प़र अपने चार दोस्तों के साथ शराब पी रहा था.इसी दौरान किसी बात
को लेकर उनलोगों के बीच मारपीट हो गयी.मारपीट और हो--हल्ला को देख बजरंग
के पिता लाल मोहर साह ने बीच--बचाव करने की कोशिश की लेकिन अंगूर की बेटी
सर चढ़कर बोल रही थी.चारों शराबियों ने लाल मोहर की लाठी--डंडे और फरसे के
हमले से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.अब अंजाम सामने है लाल मोहर इस दुनिया
को अलविदा कह चुका है.पुलिस ने इस मामले में सदर थाना में काण्ड दर्ज कर
जहां अनुसंधान तेज कर दिया है वहीँ इस मामले के चार नामजद आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया है.शराब ने आखिरकार एक शख्स की बलि ले ही ली. आपालकालीन कक्ष में लाल मोहर की लाश को.उसके हाथ
में फरसे के प्रहार से हुए जख्म के निशान साफ़--साफ़ झलक रहे हैं.उसके मुंह
से खून निकल रहा है.बीती रात इन्होनें अपने बेटे को बचाने में अपनी जान
गंवा दी.अस्पताल में उनके रिश्तेदारों और पहचान वालों का मजमा लगा हुआ
है.उधर मृतक के घर प़र कोहराम मचा हुआ है.परिजनों के रोदन और विलाप से
यमराज का सीना भी चाक हो रह है.इस घटना को लेकर मृतक का छोटा बेटा बताता
है की उसका भाई बजरंग घर के बगल के ही मिल प़र बैठकर शराब पी रहा था की
अचानक उसकी मारपीट वहाँ शराब पी रहे अन्य चार लोग मिल मालिक टुनटुन
साह,मनटुन साह और उसके स्टाफ विकास कुमार सिंह और निकेश सिंह के साथ हो
गयी.उसके भाई को बचाने के लिए उसके पिता गए.उन चारों ने बजरंग को छोड़कर
उसके पिता जी को ही लाठी--डंडे और फरसे से प्रहार कर जख्मी कर दिया जिससे
उसके पिता की मौत इलाज के दौरान हो गयी.घटना स्थल प़र अभीतक खून के धब्बे
मौजूद हैं.स्थानीय लोग भी इस मौत को दारु--शराब पीने को लेकर हुए विवाद का
नतीजा बता रहे हैं.
पुलिस कहती है:---
सूर्यकांत चौबे,सदर इन्स्पेक्टर सह सदर थानाध्यक्ष भी इस घटना के पीछे शराब पीने के समय हुए विवाद
को ही कारण बता रहे हैं.अधिकारी कह रहे हैं की बीच--बचाव में गया मारा
गया.,सहरसा.पुलिस इस मामले में काण्ड अंकित कर अनुसंधान शुरू कर चुकी
है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की क्या वजह निकल कर सामने आती है,उनके लिए
यह देखना भी जरुरी है.वैसे मृतक परिजनों ने चार लोगों मिल मालिक टुनटुन
साह,मनटुन साह और उसके स्टाफ विकास कुमार सिंह और निकेश सिंह को नामजद
आरोपी बनाया है.पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
नीतीश बाबू के शराब शास्त्र पढने वाले विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है.हर उम्र और वय के लोग शराब शास्त्र विषय में उच्चतर डिग्रियां हासिल करने में लगे हुए हैं.यह नरबली शराब शास्त्र के विद्यार्थियों के शराब प्रेम का ही नतीजा है.यूँ हम आपको बताना चाहते की सहरसा में में आपको बेरोजगार,सरकारी हाकिम--मुलाजिम से लेकर तथाकथित सभ्रांत वर्ग के लोग दिन के उजाले से लेकर रात के अँधेरे में कभी भी आसानी से थोक में मिल जायेंगे.इस जिले में शराब की दरिया बह रही है जिसमें लोग खूब डुबकियां लगा रहे हैं.
नीतीश बाबू के शराब शास्त्र पढने वाले विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है.हर उम्र और वय के लोग शराब शास्त्र विषय में उच्चतर डिग्रियां हासिल करने में लगे हुए हैं.यह नरबली शराब शास्त्र के विद्यार्थियों के शराब प्रेम का ही नतीजा है.यूँ हम आपको बताना चाहते की सहरसा में में आपको बेरोजगार,सरकारी हाकिम--मुलाजिम से लेकर तथाकथित सभ्रांत वर्ग के लोग दिन के उजाले से लेकर रात के अँधेरे में कभी भी आसानी से थोक में मिल जायेंगे.इस जिले में शराब की दरिया बह रही है जिसमें लोग खूब डुबकियां लगा रहे हैं.
चन्दन सर ,
जवाब देंहटाएंक्या हमारे बिहार में गुजरात जैसी कानून नहीं बन सकती ,,,सर आप मीडिया से हो और में डेली आपके समाचार से ही सहरसा की खबरें जानपाता हू सो आप इस खबर को गवर्मेंट ऑफ बिहार को आपने तरिके डील करना ...की वो एक ऐसी कानून बनवे ताकि और ज्यादा घटना ना हो |