रिपोर्ट चन्दन सिंह: बिहार
पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार सहरसा के महिषी ग्राम स्थित
माँ उग्रतारा धाम के महात्म को भांप कर आयोजित हो रहे दो दिवसीय उग्रतारा
महोत्सव के पहले दिन आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार न केवल आये बल्कि दीप
प्रज्जवलित कर महोत्सव का आगाज भी अपने शुभ हाथों से किया।नीतीश कुमार
हेलिकॉप्टर से करीब सवा ग्यारह बजे महिषी ग्राम पहुंचे।हेलीपेड पर
उनको पहले गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।मुख्यमंत्री यहाँ से सड़क मार्ग से सब से
पहले माँ उग्रतारा मंदिर पहुंचे जहां वैदिक विधि--विधान से पूजा और अर्चना
की।मुख्यमंत्री यहाँ करीब पच्चीस मिनटों तक रहे।यहाँ से वे महोत्सव के
आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां महोत्सव का उद्दघाटन किया।दो दिवसीय इस महोत्सव
में आज रात जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीँ कल मंडल धाम में
इस क्षेत्र की विशिष्टता को लेकर एक सेमीनार आयोजित होगा जिसमें कई चोटी के
विद्वान् शामिल होंगे।आज रात आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में
प्रसिद्ध लोक गायिका विजया भारती और तृप्ति शाक्या अपने सुरों का जलवा
बिखेड़ेंगी मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव के मौके पर उग्रतारा धाम के विकास और
सौन्द्रियकरण के लिए 326.43 लाख और बाबा जी कुटी बनगांव के विकास और
सौन्द्रियकरण के लिए लिए 98.20 लाख की योजना का रिमोट से शिलान्यास किया।इस
अवसर पर धरोहर नाम के एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।मुख्यमंत्री यहाँ
पर अपने भाषण में काफी संभले दिखे और किसी तरह की राजनितिक बात नहीं की।एक
दार्शनिक की भांति उन्होनें लोगों से प्रेम,भाईचारा और एक दुसरे को सहयोग
की नसीहत दी।उन्होनें कहा की बिहार के विकास से ही देश का विकास संभव
है।
महिषी उग्रतारा शक्तिपीठ का भी उन्होने खूब गुणगान किया।इस महोत्सव के
उद्दघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार
पिंटू ने की।इस कार्यक्रम में मंत्री जीतन राम मांझी सहित खगड़िया के जदयू
सांसद दिनेश चन्द्र यादव और क्षेत्रीय कई विधायक भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री
करीब सवा बजे यहाँ से पटना के लिए प्रस्थान कर गए।यहाँ पर बदले--बदले मिजाज थे हुजुर
के।मुख्यमंत्री के अधिकार यात्रा के दौरान सहरसा का दौरा बिहार में सब से
अधिक शांतिपूर्ण रहा था।आज के कार्यक्रम में भी इनका सिर्फ और सिर्फ
खैर---मकदम ही हुआ।जाहिर तौर पर यहाँ से नीतीश जी भरपूर उर्जा का संग्रहण
कर के जा रहे हैं,जो आगे उन्हें खूब काम आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.