सहरसा से
मनोज ठाकुर की रिपोर्ट : 31-05-2011
लोगो को जागरूक करने लिये नगर परिषद् सांस्कृतिक भवन में विकास मेला का आयोजन किया गया..... जो कि पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ....... इस मेले में ना तो लोगो कि संख्या अधिक थी और ना ही कोई विधि व्यवस्था ........... जो लोग आये भी उसे सही तरीके से कोई सुचना भी ना दे सका........सहरसा में विकाश मेला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई .... पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य अंतिम चरण में होने के कारण विकाश मेला में लोगो की भीड़ नहीं जुट पाई..... लगभग आधे दर्जन लगाये गए स्टाल पर नाम मात्र के लोग जानकारी पाने को आये ........
इस मेला का उद्देश्य बी पी एल फुटपाथी दुकानदारो सहित कई विकासात्मक योजनाओ कि जानकारी से लोगो को अवगत करा जागरूक करना था ...... मेला का उदघाटन सदर एस० डी० ओ० राजेश कुमार ने दीप जला कर किया... सरकार के द्वारा आम लोगो को विभिन्न योजनाओ कि जानकारी देने दे उद्देश्य से आयोजित मेला सिर्फ खाना - पूर्ति बन कर रह गई है .... शायद यही हाल होने वाला है योजनाओ का जिसकी जानकारी सरकार आम लोगो को देना चाहती है....
सहरसा सदर एस० डी० ओ० राजेश कुमार |