मई 01, 2011

डा ० के लापरवाही से बच्चे की मौत

                                 ताज़ा  ख़बर 
              डा ० के लापरवाही से बच्चे की मौत 
 सहरसा से 
 आनंद झा की रिपोर्ट  ०२-05 -११ 
 9431247772
सहरसा 01 -05 -11 : सहरसा जिला स्थित महिषी प्रखंड के प्राथमिक सवास्थ केंद्र पर चिकत्सक कि लापरवाही से एक साल के बच्चे रवि कि मौत हो गई ... जिसके कारण स्थानीय लोगो कि मदद से डा० एव स्टाफ को कार्यालय में बंद कर दिया.... बच्चे कि मौत के बाद स्थानीय लोगो ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ भी किया.. बच्चे के परिवारों को कहना है कि... उसके बच्चे को डायरिया हो गया था जिसके कारण बच्चे को अस्पताल में लाया ... डा 0 ने जब देखा तो salain चढाने कि बात कही.... लेकिन अस्पताल में salain नहीं था.... जिसके कारण उसे बहार से salain लेन के लिये जाना पड़ा.... उसी दरमयान चिकित्सक ने बच्चे को सुई दी... जिसके उपरांत बच्चे कि मौत हो गई....

उसके बाद कि स्थिति और भी भयानक थी..... डा 0 अनिल पाठक ने एक रूम के अन्दर जाकर दरवाजा को बंद कर लिया ...... हंगामा करने वालो कि तादात बढती जा रही थी .... कोई लाढी तो कोई बांस का टुकरा ले के दरवाजा को पीटने लगा.... कोई गली तो कोई आरोप लगाने लगा... घटना स्थल पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा है कि.... जिला पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ है कि ... अगर डा 0  पर आरोप सिद्ध हो जाता है तो उस पर करवाई कि जाएगी.....

सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने मामला को समझा बुझा कर शांत किया ओर कबीर अंत्येस्ती के तहत बच्चे के परिवार को 1500  रुपया देकर....  डा ० अनिल पाठक को पुलिशी सुरक्षा में वज्र वहान से सहरसा लाया गया....
 

मृत बच्चा रवि

उग्र भीड़ 

डा 0 अनिल पाठक 



डरे  डा ० अनिल पाठक

बच्चे का पिता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।