मार्च 25, 2017

घटना के बाद ईटहरा गावं में युवा नेता और प्रशासन ने दिखाई तत्परता

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट ---------
जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरीया पंचायत अंतर्गत इटहरा गांव में 14वीं वित्त आयोग की मद से हो रही घाटिया कार्य रोके जाने को लेकर हुई विवाद में चली गोली से जहां इटहरा गांव निवासी मजदूर मो० कारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वहीं उक्त निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे गम्हारीया निवासी अरुण यादव के पुत्र विकास को तेज धाड़दार हथियार व ईंट से प्रहार कर मजदूर के परिजनों व ग्रामीणों ने मौत की नींद सुला दिया।

उक्त घटना के बाद आस पास के गांवों में तनाव उत्पन्न हो गई।घटना के बाद ईटहरा व गम्हरीया में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। हम भी (युवा प्रदेश महासचिव हम से0) राजन अनांद और हम के युवा ज़िला अध्यक्ष कुणाल बिरू जी और शहर के गण्यमान लोग और प्रशासन ने लोगो से वार्ता कर माहोल को शांत करबाया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।