05-09-2011
सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर पर करीब 50 से 60 की संख्यां में आये अज्ञात हमलावरों ने ना केवल पाँच चक्र गोलियां चलाई बल्कि बम के ताबड़तोड़ तीन धमाके भी किये.यक-ब-यक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में हडकंप मच गया.हमलावरों ने घर के लोगों को भी निशाने पर लेने की कोशिश की लेकिन घर के लोगों ने ग्रिल और दरवाजे आनन्--फानन में बन्द कर लिए.इसी बीच हमलावरों ने आनंद मोहन के दो समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी.देखते ही देखते अफरातफरी मच गयी और गोली की आवाज और बम धमाके की गूंज से लोगों की भीड़ यहाँ जमा होने लगी जिसे देख अपराधी हवा में हथियार लहराते फरार हो गए.हांलांकि इतनी बड़ी घटना में कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ.घटना की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी.इस घटना की सूचना ज्योहीं पुलिस को मिली वह भी पूरे आव--लस्कर साथ ना केवल तुरंत मौका ए वारदात पर पहुँच गयी बल्कि फ़ौरन घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बयान लेकर आगे की कारवाई में भी जुट गयी.घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान कोसी दियारा इलाके में छापामारी में जुटे थे लेकिन उन्हें जैसे ही इस घटना सूचना मिली वैसे ही वे घटनास्थल पर पहुँच गए.करीब नौ बजे घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की कमान खुद संभाल ली.पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के बाबत कहा की पुलिस इस मामले को चैलेन्ज के रूप में ले रही है और उन्होनें घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर लिया है जिनकी आज रात ही ना केवल गिरफ्तारी कर ली जायेगी बल्कि सात दिन के भीतर उन्हें सजा कराने के लिए भी वे एडी चोटी एक कर देंगे.जो भी हो घटना बड़ी और पुलिस के लिए मुसीबत भरी है.यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की कलई खोलने के लिए भी काफी है.
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान पूछताछ करते हुए |
पूर्व सांसद आनंद मोहन का आवास |
हमारे नेता के घर ऐसी घटना को अंजाम देने वाला कौन पैदा ले लिया है भाई। पुलिस सो रही है क्या। इन्काउंटर क्यों नहीं करती पुलिस ऐसे हमलावरों का।
जवाब देंहटाएं