सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ----
सोनवर्षा प्रखंड के मंगवार में गायत्री शक्तिपीठ के 51 कुंडीय महायज्ञ में गायत्री मंत्र के उद्घोष से पुरे मंगवार गॉव व आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बन गया.
तिसरे दिन भी भक्तों का लगा रहा तांता मॉ गायत्री का प्रतिमा स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा शांतिकुंज हरिद्वार से आऐ संत व शक्तिपीठ सहरसा के तत्वावधान में की गई. वहीँ दो मार्च से लेकर पॉच मार्च तक चलनेवाले 51कुंडली गायत्री महायज्ञ में तिसरे दिन शनिवार को संतो के द्वारा प्रवचन बाटा गया ! संतों का प्रवचन सुनने के लिए श्रोताओं भाड़ी जमावड़ा लगा था.
वहीं यज्ञ में गायत्री माता, वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा सहित अन्य देवी देवताओं का आकर्षक प्रतिमा बनाया गया! जबकि पॉच मार्च को नि:शुल्क विभिन्न संस्कार एवं देव स्थापना प्रवचन तथा दीपयज्ञ का आयोजन किया जाऐगा !
इस शुभ अवसर पर टोला नायक प्रो सत्यनारायण हत्रिवेदी , देवागम कुंज बिहारी कैलाश , विवेक सिंह , चंद्र मणि सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, नुतन सिंह, राधा देवी सहित कोई लोगों उपस्थित थे !
इस शुभ अवसर पर टोला नायक प्रो सत्यनारायण हत्रिवेदी , देवागम कुंज बिहारी कैलाश , विवेक सिंह , चंद्र मणि सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, नुतन सिंह, राधा देवी सहित कोई लोगों उपस्थित थे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.