समस्तीपुर से लक्ष्मी प्रसाद-----
BSSC परीक्षा घोटाला में शामिल में नाम आनेवाले 9 मंत्री, 26 एम.एल.ए. एवं 7 आइ.ए.एस. का नाम आने पर उनके नाम उजागर करने, उन्हे जेल में बंद करने, घोटाले की जिम्मैवारी लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को त्यागपत्र देने की मांग पर बीते कल आइसा के छात्रों ने नीतीश कुमार का पूतला हाथों में लेकर स्टेडियम गोलंबर से विरोध मार्च निकाला.
जो मुख्य मार्ग से गुजरकर अॉभरब्रीज चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, मनीष कुमार, माईकल, ललित कुमार, भीम सहनी, इनौस जिला अध्यक्ष सह आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले नेता बासुदेव राय समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नीतीश सरकार को घोटालेबाजों की सरकार की संज्ञा दी।अंत में मुख्यमनत्री का पूतला दहन कर आंदोलन तेज करने कीधोषणा की गई।
जो मुख्य मार्ग से गुजरकर अॉभरब्रीज चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, मनीष कुमार, माईकल, ललित कुमार, भीम सहनी, इनौस जिला अध्यक्ष सह आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले नेता बासुदेव राय समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नीतीश सरकार को घोटालेबाजों की सरकार की संज्ञा दी।अंत में मुख्यमनत्री का पूतला दहन कर आंदोलन तेज करने कीधोषणा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.