श्रधांजली सहरसा टाईम्स की ओर से -----
तुम्हारी ही तरह देश भक्ति की जज्बा हर जवानों में कायम रहेंगे, देश की एकता अखण्डता बनाये रखेंगे /जीना इसी का नाम है यारों, मरना तो है एक दिन हम सबो को, पर तुम्हारी वीरता को कभी नही भूल सकते , तुम नही पर तेरी तस्वीरों को हम अपने नयनो में सजाये रखेंगे.
तुम तो कोसी के थे मातृभूमि का सच्चा लाल जो हम सबो को छोड़ गया / तुम सो गए इतनी गहरी नींदों में तू जहाँ भी रहो मिले तुम्हे ईश्वर की चरणों में शरण यही तुम्हारे लिए मेरी दुवा है. वेसुध हूँ गमगीन हूँ तुम्हारे लिए कोई लब्ज ही नही संजीव पर तुम्हारी चिताओं पर मैं अपना अश्क भरा पुष्प हमेशा चढाते रहेंगे. यही मेरा श्रद्धांजलि है तुम्हे नमन है. के एम् सोनी, सहरसा टाईम्स.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.