बाजार में दिखा काफी चहल--पहल.....
चन्दन सिंह की रिपोर्ट------ कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) पूरे देश में कल मनाया जा रहा है ।ये कुर्बानी का त्यौहार माहे रमजान के दो महीने बाद मनाया जाता है बकरीद का दिन फर्ज़-ए-कुर्बानी का दिन होता है । हजरत पैगम्बर इब्राहिम के वाकिया पे पूरी दुनिया में मनाया जाता है ईद-उल-जुहा (बकरीद) का पर्व।बच्चें, बूढ़े के साथ--साथ सभी लोगों में खुशियाँ देखने को मिल रही है बाजार में सवई के साथ बकरीद स्पेशल समानों की बिक्री भी खूब हो रही है.
घर--घर में महिला और बच्चें तरह--तरह के डिजाईन की मेहन्दी लगा रही है । बारिश मौसम के कारण कही ईदगह तो कही मस्जिद में अदा की जायेगी ईद-उल-जुहा (बकरीद) की नमाज ।
मिली जानकारी के मुताबिक मीर टोला मस्जिद में सुबह 8 :00 बजे और अली नगर में 07:00 बजे पढ़ाई जायेगी बकरीद की नमाज । सहरसा टाईम्स की पूरी टीम दुआ करती है की अमन और चैन का प्रतीक त्यौहार पुरे देश में शांति वातावरण में मनाया जाय और एक--दूसरें के बीच आपसी मोहब्बत में इजाफा हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.