हमारी जान बचाओ सरकार
अपराधियों के द्वारा लागातार रंगदारी मांगने से दहशत में है डॉक्टर समाज
डॉक्टरों का केंडिल मार्च
अपराधियों के द्वारा लागातार रंगदारी मांगने से दहशत में है डॉक्टर समाज
डॉक्टरों का केंडिल मार्च
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी
मुकेश कुमार सिंह की दो टूक---
अपराधियों के द्वारा डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह से एसएमएस के जरिये 25 लाख रूपये रंगदारी मांगे जाने को लेकर डॉक्टर समाज ना केवल बेहद डरा-सहमा है बल्कि पुलिस प्रशासन सहित सरकार से नाराजगी भी जता रहा है ।
आज शाम सहरसा के सैंकड़ों डॉक्टर्स और दवा प्रतिनिधि ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया ।आईएमए के बैनर तले यह कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एस पी सिंह और सचिव राकेश कुमार के साथ--साथ पीड़ित डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह,वरीय चिकित्सक डॉक्टर गोपाल शरण सिंह,डॉक्टर विनय कुमार सिंह,डॉक्टर भुवन सिंह,डॉक्टर विजय शंकर,डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर अनुज सहित सैंकड़ों की तायदाद में चिकत्सक और दवा प्रतिनिधि शामिल थे ।आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर एस पी सिंह ने कहा की रंगदारी मांगने वाले अपराधी की जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी और चिकित्सकों की पूरी सुरक्षा की गारंटी जबतक पुलिस प्रशासन नहीं लेगा,तभीतक उनका आंदोलन चलता रहेगा ।
अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की पुलिस कैसी कार्रवाई करने में समर्थ हो पाती है और डॉक्टरों की अगली रणनीति क्या होती है ?यह कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकाला गया जो कई मुख्य चौकों से गुजरता हुआ शंकर चौक पर जाकर खत्म हुआ ।बताते चलें की आईएमए के बैनर तले सभी डॉक्टर बृहस्पतिवार की देर रात से ही हड़ताल पर हैं और आज दिनभर सदर अस्पताल में ये सभी धरने पर भी बैठे थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.