अगस्त 24, 2016

एमडीएम से जान देने वाले 23 बच्चों के मामले में आया फैसला

प्रिंसिपल मीणा देवी दोषी करार
साक्ष्य के अभाव में पति अर्जुन राय बरी 
छपरा से सहरसा टाईम्स के लिए कुणाल की खास रिपोर्ट---

मिड डे मील से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में स्कूल की तत्कालीन प्रिंसिपल दोषी करार दी गई हैं ।
आज छपरा कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद स्कूल की तत्कालीन प्रिंसिंपल मीना देवी को दोषी करार दिया गया ।छपरा में एडीजे 2 के कोर्ट ने मुख्य आरोपी मीणा देवी को 304 और 308 दफा के तहत दोषी करार दिया जबकि उनके पति अर्जून राय को कोर्ट ने साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया ।सजा सुनने के बाद मीणा देवी ने भी कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है ।बताना लाजिमी है की मरने वालों में 21 बच्चों के अलावा वह महिला भी शामिल थी,जिसने बच्चों के लिए भोजन तैयार किया था ।खाना बनाने वाली महिला का नाम पन्‍नो देवी था । इस घटना में पन्नों देवी के भी दो बच्‍चे मारे गए थे ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ़ पता चला था कि भोजन जहरीला था ।गौरतलब है की इस कांड के बाद से बिहार के मिड डे मील सिस्टम पर भी सवाल खड़े हुए थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।