सहरसा टाईम्स रिपोर्ट ---
🏻पूर्णिया- 81 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 गिरफ्तार ।सूमो विक्टा गाड़ी, 9 हजार कैश, 3 मोबाइल जब्त ।बायसी पुलिस ने NH 31 पर की कार्रवाई ।
🏻पटना- पूर्व सीएम जीतन मांझी का बयान LJP और RLSP के इफ्तार पार्टी में होंगे शामिल ।
🏻पटना- जेनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया का बयान बिहार सूबे में शिक्षा की बदहाली के लिए सीएम नीतीश जिम्मेवार ।केंद्र की शिक्षा के लिए स्मृति ईरानी जिम्मेवार ।
🏻कैमूर- महिला की हत्या ।शव को किया गायब ।दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पति पर हत्या करने का आरोप ।रामगढ़ थाना के शदुलहपुर गांव की घटना ।
🏻सारण- तालाब में नहाने के दौरान डूबे 5 बच्चे ।3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर। सदर अस्पताल में भर्ती। नगरा थाना के अफौर गांव में हुआ हादसा ।
🏻प चंपारण- सिकरहना नदी से इंजीनियरिंग छात्र अजीत का शव बरामद ।मझौलिया के बथना घाट से बरामद हुआ शव ।कल नहाने के दौरान सिकरहना घाट पर डूबा था छात्र ।
🏻प चंपारण- जंगल से भटक कर ग्रामीण इलाके में पहुंचा बाघ ।धनहा के उरदहिया गांव में पहुंचा बाघ ।कई मवेशियों को बनाया शिकार ।इलाके के लोग दहशत में ।
🏻भागलपुर-छत से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत ।गोराडीह के मुरहन गांव में हुआ हादसा ।
🏻सीतामढ़ी- रून्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर के कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख की लेवी की मांग ।लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी ।पुलिस तफ्तीश में जुटी ।
🏻भागलपुर- सांप के डंसने से एक व्यक्ति की मौत ।गोराडीह के बड़ी जमीन गांव में हुआ हादसा ।
🏻पटना- पूर्व सीएम जीतन मांझी ने की निंदा ।बांग्लादेश में हुयी हिंसा की घटना की निंदा की ।केंद्र सरकार से कड़ा पत्र बांग्लादेश को भेजने का किया अनुरोध ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.