जुलाई 08, 2016

पटना रेलवे जंक्शन पर वाई--फाई की सुविधा


एक्सक्लूसिव रिपोर्ट---
सहरसा टाईम्स---
पटना(बिहार)---- आखिर मोबाइल से प्रेम किसे नहीं है ।खाकी हो या खादी बिना मोबाइल के जीवन अधूरा और बेस्वादी है ।मोबाइल लोग खूब इस्तेमाल करें,हम इसको लेकर कोई सवाल नहीं कर रहे । लेकिन जिनके काँधे पर सुरक्षा की जिम्मेवारी है,वे अगर सुरक्षा देने की जगह मोबाइल में सिद्दत से व्यस्त हों,तो,सवाल उठना लाजिमी है ।पटना रेलवे जंक्शन पर वाई--फाई की सुविधा का लाभ आम यात्री ले रहे हों या ना ले रहे हों लेकिन इन महिला सुरक्षा जवानों को देखिये, किसकदर वाई--फाई के मजे लूट रही हैं । तस्वीर देखकर तो ऐसा मालुम हो रहा है की इन्हें इसी मोबाइल सेवा के लिए ही तैनात किया गया है ।अरे जनाब,ये बिहार है ।यहां कुछ भी असंभव और नामुमकिन नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।