जुलाई 14, 2016

बिहार हलचल


बिहार हलचल 
सुपौल-* लावारिस स्थिति में 60 बोतल शराब बरामद ।कुनौली थाना क्षेत्र का मामला ।
सहरसा-- -बिहरा थाना के पटोरी गांव में रेणुका देवी के घर दिनदहाड़े चोरी ।चोरों ने नगदी सहित डेढ़ लाख के जेवरात उड़ाये ।सारे जेवर कैंसर का इलाज कराने दिल्ली जाते समय बेटी ने रखे थे माँ के पास   ।मामला दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुटी ।

✍🏻 बाढ़ - हथकड़ी काटकर मारपीट कर आरोपी फरार ।शौचालय जाने के बहाने हथकड़ी काटकर हुआ फरार । भदौर थाना क्षेत्र का मामला ।
✍🏻 भागलपुर - तिलकामांझी वि.वि. में छात्रों के 2 गुटों में झड़प ।मुरारका कॉलेज के प्रिंसपल के निलंबन की कर रहे मांग ।
✍🏻 नालंदा - 2 पिस्तौल और कारतूस के साथ 4 डकैत गिरफ्तार । 12 जुलाई को हिलसा के नेमना टोला में हत्या और लूट का आरोप है इनपर आरोप ।
✍🏻 पटना- ट्रक से कुचलकर विक्षिप्त महिला की मौत ।बाइपास के नारायणी धर्मकांटा के पास हुआ हादसा ।
✍🏻 पटना -तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार 'तेजस्वी का पत्र कूड़ेदान में डालने लायक, अनुकंपा पर बने हैं डिप्टी CM' ।
✍🏻 पटना -राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी का बयान ""लगान के रेट में बदलाव, 5 के गुणक में लिया जाएगा लगान""।
पटना - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी का बयान ""मेक इन इंडिया के तहत मधेपुरा में रेल कारखाना लगाएगी फ्रांस की कंपनी""। 
✍🏻जहानाबाद- उच्चकों ने बुजुर्ग से 1.97 लाख रूपए उड़ाए ।मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की कचहरी शाखा की घटना । 
✍🏻पटना - शिवहर,सीतामढ़ी में एसटीएफ की हुई छापेमारी ।संतोष झा गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार । कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से जुड़े हैं सभी अपराधी के तार । 
✍🏻पटना- बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात ।आरा के रानीसागर की घटना की दी विस्तृत जानकारी ।मंगल पांडेय के नेतृत्व में हुयी मुलाकात । 
✍🏻आरा- पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पहुंचे आरा ।कारोबारी मुन्ना साईँ के परिजनों से कर रहे हैं मुलाकात । 
✍🏻दानापुर- केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गेहलोत पहुंचे दानापुर ।मंत्री रामकृपाल यादव भी हैं साथ । सामाजिक अधिकारिता शिविर में हुए शामिल ।
✍🏻सीतामढ़ी- पिता ने की बेटे की निर्मम हत्या ।धारदार हथियार से की हत्या ।रीगा के रामनगरा गांव की घटना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।