जुलाई 12, 2016

बिहार हलचल

✍पटना- पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती आज । एसके पुरी पार्क में होगा राजकीय समारोह का आयोजन  
✍हाजीपुर- संदिग्ध परिस्थिति में दंपति का शव बरामद ।करंट लगने से मौत की आशंका ।नगर थाना के गांधी चौक की घटना  
✍ हाजीपुर-ट्रक-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर ।2 की मौत  बराटी के इस्माइलपुर चौक के पास हुआ हादसा ।
✍नालंदा- डकैती के दौरान युवक की गोली मार कर हत्या ।हिलसा के नेमना टोला गांव में वारदात ।विरोध में लोगों ने सड़क किया जाम ।

✍पटना-संदिग्ध हालत में महिला की मौत ।खिरी मोड़ के खनपुरा मुशहरी टाड़ी की घटना ।
✍छपरा -जनता बाजार में रिश्तेदारों ने युवती को जिंदा जलाया । मवेशी चराने के विवाद में हुई थी नोकझोंक ।सदर अस्पताल में भर्ती ।
✍भागलपुर- सड़क हादसे में अधेड़ की मौत ।टेलर का टायर फटने से हुआ हादसा  कहलगांव थाना इलाके की घटना ।
✍ बेगूसराय - सड़क हादसे में बछवारा GRP के 4 जवान घायल । सभी घायल जवान तेघरा PHC में भर्ती ।तेघरा के सिधौली NH- 28 पर हादसा ।
✍औरंगाबाद- बाराती बस पलटी। 12 बाराती घायल,दो की हालत नाजुक। सदर अस्पताल में भर्ती । एनएच-139 पर रिसियप के पास हुआ हादसा ।
✍मुजफ्फरपुर -  पिकअप--बाईक में टक्कर ।2 युवक घायल ।गंभीर हालत में SKMCH रेफर ।विरोध में मोतीपुर के पनसलवा के पास जाम ।
✍पटना -इंटर काउंसिल के 18 कर्मियों का निलंबन वापस ।निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी थे अनुपस्थित ।
✍ पटना -नाव डूबने से 2 लोगों की मौत ।पीरबहोर थाना के गांधी घाट पर हुआ ।हादसा नमामि गंगे परियोजना की थी नाव ।
✍मधेपुरा- कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट मालिक से 5 लाख रू. रंगदारी की मांग ।
✍सीवान- ट्रक से कुचलकर युवक की मौत ।गुठनी के जतौर बाजार में हुआ हादसा ।
✍गोपालगंज-बाराती जीप पलटने से एक की मौत,4 घायल ।सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती ।थावे थाना के बंगरा गांव के पास हुआ हादसा ।
✍ पटना- शिक्षा विभाग को नहीं मिली 10 जिलों की शिक्षकों की रिक्ति ।10 जिलों के डीपीओ ने नहीं सौंपी रिक्ति ।आज रिक्ति सौंपने का था आखिरी दिन ।
डेहरी-अवैद्ध शराब के विरुद्ध 4 थाने की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई । 70 लीटर शराब के साथ 6 धंधेबाज गिरफ्तार ।डेहरी थाना के गोपी बिगहा में पुलिस को मिली सफलता ।
✍ जमुई--चकाई थानाक्षेत्र के पैसराटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ । दो 315 बोर का राइफल,एक 9 mm पिस्टल ,80 जिन्दा कारतूस,दो बाईक और नक्सली साहित्य के साथ दो नक्सली संजय मरांडी और राजीव चौधरी गिरफ्तार ।दो घंटे तक चली मुठभेड़ । दोनों तरफ से करीब 25 राउंड गोलियां चलने की सूचना । crpf और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।