अजहर उद्दीन की रिपोर्ट ----
शिक्षा मंत्री महोदय का कोसी की धरती पर स्वागत है। लेकिन इस तस्वीर को देखकर कितनी बेहतर शिक्षा की उम्मीद लगाई जा सकती है। सूबे में शिक्षा मंत्री की यात्रा शिक्षा व्य्वस्था में कितना चार--चाँद लगाती है ये देखना बेहद जरूरी होगा। खास कर कोसी की धरती पर शिक्षा व्य्वस्था में कितना बेहतर बदलाव होता है और शिक्षा व्य्वस्था के सिस्टम में सौ छेद में कितने छेदों को भरा जाता है ये देखना बेहद जरूरी होगा।
ये तस्वीर रिफ्यूजी कॉलोनी आदर्श आवासीय मध्य विधायलय शिक्षक संघ, सहरसा की है। सड़क से स्कूल तक जाने के रास्ते पर सिर्फ पानी ही पानी ।
शिक्षा मंत्री महोदय का कोसी की धरती पर स्वागत है। लेकिन इस तस्वीर को देखकर कितनी बेहतर शिक्षा की उम्मीद लगाई जा सकती है। सूबे में शिक्षा मंत्री की यात्रा शिक्षा व्य्वस्था में कितना चार--चाँद लगाती है ये देखना बेहद जरूरी होगा। खास कर कोसी की धरती पर शिक्षा व्य्वस्था में कितना बेहतर बदलाव होता है और शिक्षा व्य्वस्था के सिस्टम में सौ छेद में कितने छेदों को भरा जाता है ये देखना बेहद जरूरी होगा।
ये तस्वीर रिफ्यूजी कॉलोनी आदर्श आवासीय मध्य विधायलय शिक्षक संघ, सहरसा की है। सड़क से स्कूल तक जाने के रास्ते पर सिर्फ पानी ही पानी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.