जुलाई 20, 2016

शिक्षा व्यवस्था को लेकर फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के सदस्य मिले शिक्षा मंत्री से

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट -----
शिक्षा मंत्री के सहरसा आगवन पर पुरे कोशी में बेहतर शिक्षा की उम्मीद दिखाई दे रही है. फिलवक्त सहरसा की शिक्षा व्य्वस्था अभी तक टनाटन देखी जा रही है. मंत्री जी के अगवान पर सहरसा में एक्टिव "युथ फ्रंट " फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद का एक शिष्टमंडल ने मंत्री जी से मिलकर कई समस्याओं को सामने रखा और बेहतर शिक्षा की माँग की. फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के प्रधान महासचिव राजन आनंद की अध्यकता में माननीय शिक्षा मंत्री को कोशी सहित पुरे बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर 11 सुत्री मांग का ज्ञापन भी सौपा। "युथ फ्रंट " के जिला अध्यक्ष विनय यादव, नयन सिंह नगर महासचिव "युथ फ्रंट ",संतोष यादव एम .एल .टी कॉलेज के छात्र अध्यक्ष "युथ फ्रंट ", जीवन कुमार झा छात्र महासचिव "युथ फ्रंट " के साथ संगठन के सैकड़ो सदस्य शामिल थे.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।