जुलाई 16, 2016

सहरसा से फारविसगंज जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिरा, दो की मौत

बिग ब्रेकिंग
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट---
हाईटेंशन तार का कहर
दो की मौत,तीन गंभीर रूप से झुलसे 

सहरसा----आज बिजली का करेंट कयामत बनकर एक बस पर ऐसा कहर बन बरपा की पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी । सदर थाना के बेंगहा गाँव के समीप सहरसा से फारबिसगंज जा रही हमसफ़र बस पर अचानक ग्यारह हजार बोल्ट का बिजली प्रवाहित तार आ गिरा । बस की छत पर सवार लोग देखते ही देखते करेंट की चपेट में आ गए।इस घटना में जहां दो लोगों को मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए । झुलसे हुए जख्मी में दो की हालात बेहद नाजुक है ।
तीनों जख्मी का फिलवक्त सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है ।जिस समय यह घटना घटी उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी। मरने वालों की संख्यां और बढ़ सकती थी और इस हादसे का रूप और विकराल हो सकता था ।गनीमत यह रही की टूटा हुआ हाईटेंशन तार छत पे सवार पांच लोगों को अपनी चपेट में लेकर नीचे आ गिरा ।अगर तार बस में अटक जाता तो फिर भीतर बैठे यात्रियों की जान बचनी भी मुश्किल थी ।मरने वाले शख्स का नाम मनीष कुमार और मनोज यादव है ।जख्मी का नाम नरेश,कमल और सुरेन्द्र है ।मृतक और तीनों जख्मी नरपतगंज के रहने वाले हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।