मई 19, 2015

आपका जीवन अनमोल है.....तम्बाकू से हो जाये सावधान!!!!

तम्बाकू सबसे खतरनाक कैंसर के लिए..... समिता मिश्रा फाउंडेशन मेमोरियल कैंसर रिसर्च, दिल्ली।
कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- मानव को अकूत सम्पदा तो मिल जाता है मगर ईश्वर ने हमे इस जग में भेजा इसलिए है कि उनका दिया हुआ यह मानव शरीर अपने परिवार के अलावे समाज,व देश के लिए भी काम आये इसके लिए मनुष्य को स्वस्थ्य रहना अति आवश्यक है मगर मनुष्य इस अनमोल रत्न मानव शरीर को स्वस्थ्य रख पाने में ही कोताही कर बैठते है जिसका परिणाम निकलता है कि हम न तो अपनों को काम आ सके और न ही देश ,व समाज के लिए ही. आज हमारे समाज में गरीब हो या आमिर सब के सब विभिन्न बिमारियों से ग्रसित है. जिसमे कैंसर के रोग से पीड़ित हजारो लोग मौत को गले लगा चुके है. इस रोग की रोक थाम और सही जानकारी नहीं रहने के कारण भी लोग कैंसर जैसे भयानक व जानलेवा रोग से पीड़ित हो जाते है लोगनशा सेवन के लिए हजारो लाखों रुपये खर्च कर रहे है उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि वे रोज पान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू का सेवन करने के लिए रुपये खर्च कर कैंसर जैसा जानलेवा रोग को भी खरीद रहे हैं. लोग जानकारी के अभाव में कैंसर रोग का शिकार हो मौत के मुंह में चले जाते है.
कैंसर रोग से बचाव के लिए हम सबकी भी जिम्मेवारी बनती है कि हम खुद को और गांव समाज के लोगों को जागरूक करे कि नशा पान छोड़ कर स्वस्थ्य जीवन को अपनावे इसके लिए सभी मानव शरीर को स्वस्थ्य जीवन देने के लिए समिता मिश्रा फाउंडेशन मेमोरियल कैंसर रिसर्च दिल्ली के द्धारा एक जबरदस्त जागरूकता फैलाओ कैंसर भगाओ कार्यक्रम अभियान कि तरह हर जिला हर गांव में कार्यक्रम किये जा रहे हैं. सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रो के गांवो में भी इस तरह के कार्यक्रम से लोगो के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार गांव में पिछले दिनों शुरू हुई इस कार्यक्रम  को लगातार जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर भी जागरूकता फैलाओ कैंसर भगाओ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. कैंसर से बचने के लिए लोगों से खैनी, गुटका, सिगरेट, शराब का परित्याग करने की अपील की गयी. समिता मिश्रा फाउंडेशन मेमोरियल कैंसर रिसर्च, दिल्ली के संस्थापक प्रफुल्ल कुमार के संवाद को स्थानीय प्रतिनिधि बिजय महापात्रा ने सहरसा टाइम्स के साथ जागरूकता फैलाओ कैंसर भगाओ हर गांव घर में करने कि बात कही. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से एक एक शोध कार्य क्रम के दौरान यह साबित  हो चूका है कि सत्तर प्रतिशत रोग महज खैनी, गुटका के सेवन से होता है श्री कुमार के हवाले  से अपील किया गया कि 5 रुपये की लागत से खरीदी गयी खैनी, गुटका हम लोगो के लिए जानलेवा साबित  हो सकता है.  

मई 18, 2015

भूकम्प के बाद .....जमींदोज नेपाल



अमित आनन्द, काठमांडू से:- 
धरती का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रह--रह कर धरती हिचकोले खा रही है. कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है. नेपाल में भूकम्प के दौरान अपनी लोकप्रियता बटोरने में सभी सरकारे और मीडिया लगी रही लेकिन अब हालात बत से बतर  हो गया है. जिसे देखने वाला कोई  नही है. काठमांडू शहर और इसके उत्तर में अवस्थित जिले की सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया. भूकम्प के बाद अब लोगों के सामने सबसे बड़ा संकट रहने की है. 80 प्रतिशत से ज्यादा घर जमींदोज हो गया हैं या फिर खतरे से खाली नहीं रहा गया है. लोग  घरबाग़ छोड़कर जा चुके है या अस्थायी तौर पर बगल के ऊँचे पहाड़ पर या खुले मैदान में रह रहें हैं. भक्तपुर जिले के निकोसेरा में प्रायः सभी के घर गिर चुके हैं या रहने लायक नहीं हैं. सुनील कोजू, जो अपने क्षतिग्रस्त घर से बचे सामान को निकालने में लगे थे, बताया की पिछले दिनों से टेंट मे किसी प्रकार अपने छोटे छोटे बच्चे के साथ रह रहें हैं. नेपाल प्राशासन के द्वारा इंजिनियर के द्वारा सर्वे किया जा रहा है. देखते हैं कब क्या होता है ?
पर्यटकों से गुलजार रहने वाला दरबार हॉल, भक्तपुर के लोग अपने पुश्तैनी घर छोर कर जाते देखे गए. उस जगह के सभी घरों को असुरक्षित कर दिया गया है.  

मई 17, 2015

सांसद पप्पू यादव की अपनी पार्टी........ ''जनक्रांति अधिकार मोर्चा''

चन्दन सिंह की रिपोर्ट :- लालू यादव के बेटे से भी ज्यादा बेहद करीबी माने जाने वाले सांसद पप्पू यादव राजद से निष्कासित होने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर राजनीतिक गलियारे में फिर से खलबली मचा दी है. पार्टी का नाम जनक्रांति अधिकार मोर्चा  रखा गया है. इस बाबत सांसद श्री यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपराधी के तौर पर कुख्यात करने में लालू यादव का हाथ है. राजद सुप्रिमो लालू यादव ने अपने अनुसार मुझे इस्तेमाल किया.
उन्होंने कहा कि मैं तो एक सीधा-साधा छात्र रहा और लालू जी का प्रशंसक होने के साथ-साथ उनको अपना आदर्श मानता था, लेकिन मेरे साथ बार-बार छल कर के मेरी भावनाओं से खेलते रहे. बिना अपराध किए ही कुर्सी का नाजायज फायदा उठाते हुए कुख्यात और बाहुबली बनाने का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी. मैंने हमेशा जात पात, परिवारवाद से अपने को दूर रखा एवं पार्टी की गरीमा को हमेशा सरआँखों पर रखा. बेबाक रहने और अवाम के चहेता रहने के कारण मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
गौरतलब है कि लालू का बेहद क़रीबी माने जाने वाले रामकृपाल यादव ने भी राजद पार्टी का दामन छोड़ बजेपी में मिलकर सांसद बना उसके बाद पिछले दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पप्पू यादव को लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया लेकिन जिस तरह से मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को जनता का समर्थन मिल रहा है ये कहीं न कहीं राजद सुप्रिमो लालू यादव को विधानसभा चुनाव में नस्तनाबूत कर देने वाली बात साबित हो सकती है.     

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।