अक्तूबर 09, 2013

छः दिनों से जारी भूख हड़ताल हुयी खत्म

सहरसा टाईम्स : जिला मुख्यालय के कुंवर सिंह चौक पर पिछले छः दिनों से जारी भूख हड़ताल आज जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ--साथ स्थानीय बीजेपी विधायक की पहल पर खत्म हो गयी.दुर्गापूजा में बेबस बने पुलिस--प्रशासन पर एक तरह से तरस खाते हुए और एक महीने के इस अल्टीमेटम पर की तय अवधि में ब्रिज का निर्माण कार्य अगर शुरू नहीं हुआ तो इस बार न केवल उग्र आन्दोलन होगा बल्कि अनशनकारी रेल परिचालन को पूरी तरह से ठप्प कर देंगे के फरमान पर अनशन खत्म हुआ.
 अनशन स्थल पर स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन,पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी,ए.एस.पी दिलीप मिश्रा और एस.डी.ओ.(ट्रेनी आई.ए. एस.)पंकज दीक्षित अनशन स्थल पर अनशनकारियों से वार्ता करने के लिए पहुंचे
दुर्गा पूजा में अपाड़ भीड़ को संभालने में पुलिस--प्रशासन को हर साल खासी मशक्कत करनी पड़ती है.ऐसे में अनशन के छठे दिन लोक गायक सह सिने अभिनेता सुनील छैला बिहारी के इस अनशन में शामिल हो जाने से इस अनशन का स्वरुप काफी विशाल हो गया.यही नहीं तमाम विरोधी दल सहित कई संगठनों का इस अनशन को समर्थन प्राप्त था जो पुलिस--प्रशासन के गले में हड्डी बन रही थी.सभी ने मिलकर अनशनकारियों को समझाया.स्थानीय विधायक ने ब्रिज को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की.मुख्यमंत्री ने उन्हें ब्रिज निर्माण का आश्वासन देते हुए कहा की जैसे ही उनके हाथ रेलवे का पत्र आता है वे ब्रिज निर्माण के लिए सरकारी राशि देने की स्वीकृति दे देंगे.वार्ता में यह तय किया गया की आगामी अठारह अक्तूबर को अनशनकारी प्रवीण आनंद और ऑस्कर महेंद्र त्यागी, लोक गायक सह सिने अभिनेता सुनील छैला बिहारी,मीडिया के दो लोग स्थानीय भाजपा विधायक के नेतृत्व में रेलवे का पत्र लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जायेंगे और राशि की स्वीकृति हाथो--हाथ करवाएंगे.इसी बात पर अनशन को खत्म कराया गया.वैसे अनशनकारियों ने इस तमाम प्रयास के लिए एक महीने की मोहलत दी है.अगर इस अवधि के भीतर ब्रिज निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ तो वे ना केवल रेल की पटरी पर भूख हड़ताल कर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप्प कर देंगे बल्कि सम्पूर्ण कोसी में उग्र आन्दोलन करेंगे.यही नहीं जनता आगामी चुनाव में अपने वोट का बहिष्कार भी करेगी.
अनशन खत्म कराने आये अधिकारियों पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी,पंकज दीक्षित,एस.डी.ओ(ट्रेनी आई ए एस) और ए.एस.पी दिलीप मिश्रा ने जान पर बनी इस अनशन खत्म करवाने के लिए आमलोगों के साथ--साथ मीडिया को दिल से बधाई दी.
तमाम प्रयास के बाद आज अनशन को तो खत्म करा लिया गया है लेकिन अनशनकारियों ने घोषणा कर दी है की उन्होनें अनशन खत्म नहीं किया है बल्कि अनशन में एक ब्रेक लिया है.अगर तय अवधि में ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आगे वे ऐसा आन्दोलन करेंगे की इसकी गूंज राज्य सहित देश के कोने--कोने में सुनाई देगी. नीतीश बाबू,या मुलाहिजा होशियार---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।