सहरसा टाईम्स: आज
सुबह एक बार फिर रफ़्तार ने कहर बरपाया है।जिला मुख्यालय स्थित रेलवे कोलोनी में
एक रेलवे गार्ड के.पी.कर्ण के यहाँ आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के
उपरान्त वापिस अपने घर समस्तीपुर लौट रहे एक परिवार पर आज सुबह हादसे की
गाज गिरी।यह परिवार एक स्कार्पियो गाड़ी से वापिस लौट रहे थे की बिहरा थाना
के बेला---बगरौली गाँव में तेज रफ़्तार की वजह से ड्राईवर ने अपना संतुलन खो
दिया और गाड़ी बगल के एक गड्ढे में कई पलटी मारती हुयी गिर गयी।इस हादसे
में जहां गाड़ी के ड्राईवर मुरारी चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ 12
लोग जख्मी हुए।घायलों का इलाज सदर अस्पताल सहरसा में हो रहा है जिसमें से
चार की हालत नाजुक है।इन चारों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है।इस मामले में पुलिस ने
लाश को कब्जे में लेकर जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
है वहीँ वह क्षतिग्रस्त स्कार्पिओ गाड़ी को थाना लाने की कवायद में भी जुटी
है।बताते चलें की मृतक ड्राईवर मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और जख्मी
परिवार रेलवे गार्ड के.पी.कर्ण के नजदीकी रिस्तेदार थे।
लापरवाही
ने जहां ड्राईवर को असमय मौत की नींद सुला दिया वहीँ एक परिवार के कई
सदस्य जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।आखिर रफ़्तार पर कैसे और कौन लगाम
लगाएगा जिससे इस तरह की बेजा जानलेवा घटना घटित ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.