मई 05, 2013

रेलकर्मियों से मारपीट,कई ट्रेनें बाधित

सहरसा टाईम्स: बीती रात करीब दो बजे 5209 जनसेवा एक्सप्रेस के टेक्नीशियन और ड्राईवर के साथ रेल पुलिस ने मारपीट की जिसके विरोध में आज सुबह से ही रेल यूनियन ना केवल आन्दोलन में उतरा है बल्कि स्टेशन पर हंगामा और नारेबाजी करते हुए  जनसेवा एक्सप्रेस और सहरसा से विभिन्य इलाके को जाने वाली तमाम गाड़ियों का परिचालन भी ठप्प कर दिया है।  बीच--बचाव करने आये ट्रेन के ड्राईवर जवाहर प्रसाद के साथ भी इनलोगों ने धक्का-मुक्की की।अमित कुमार को गंभीर चोट आई है।उनका एक हाथ जहां टूट गया है वहीँ सर में गंभीर चोट आई है।बेहतर इलाज के लिए उन्हें समस्तीपुर भेजा गया है।इस मारपीट की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।रेल सूत्रों के मुताबिक़ जैसे ही अमित कुमार अपना काम निपटाकर के ट्रेन के डब्बे से नीचे उतरे की रेल पुलिस उनपर टूट पड़ी।इस मारपीट की घटना से रेल यूनियन आज सुबह से ही रेल ट्रैक पर उतर आया और तमाम गाड़ियों का परिचालन ठप्प कर दिया।सभी रेलकर्मी सबसे अहम् गाड़ी जनसेवा एक्सप्रेस को पूरी तरह से कब्जे में लेकर घंटों आन्दोलन करते रहे। यूनियन के लोग जहां इस मामले में ठोस पहल और कारवाई की मांग पर अड़े थे वहीँ RPF के इन्स्पेक्टर और अन्य अधिकारी किसी तरह से वार्ता करके गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। 
सहरसा टाईम्स की दखल और उसकी खबर के असर से GRP(राजकीय रेल पुलिस) द्वारा रेल कर्मी की इस पिटाई मामले में रेल SRP जीतेन्द्र मिश्रा ने रेल पुलिस के एक हवलदार विजय कुमार,दो सिपाही शिवदत्त यादव और भोला कुमार रंजन को निलंबित कर दिया।नतीजतन साढ़े बारह बजे दिन से रेल का परिचालन फिर से शुरू हो गया।रेल का परिचालन तो शुरू हो गया लेकिन कई घंटे तक सहरसा स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा और घंटों रेल परिचालन बाधित रहा।बेबस यात्री बस तमाशबीन रहे।जनता की इस दिक्कत का खामियाजा आखिर कौन और किस तरह से देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।