सहरसा टाइम्स: सहरसा
जिले में यूँ तो लूट,राहजनी,चोरी और अपहरण जैसे संगीन अपराध से आमलोगों के
साथ-साथ पुलिस भी हलकान--परेशान है लेकिन जमीन विवाद में होने वाली बड़ी से
बड़ी घटना इनदिनों पुलिस के लिए ना केवल जी का जंजाल बन गयी है बल्कि उसके
लिए यह एक बड़ी चुनौती भी है।बताना लाजिमी है की इस इलाके का इतिहास गवाह है
की यहाँ जमीन विवाद में अक्सर ना केवल लाठी---फरसे चलते रहे हैं बल्कि
बंदूकें भी जमकर धुआं उगलते रही है।जमीनी विवाद से मुतल्लिक खुनी वारदातों
में कोसी का पानी और यहाँ की मिट्टी वर्षों से लाल होती रही है।इसी तरह की
घटना जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गाँव में
घटी। जमीन विवाद में गाँव के ही कुछ दबंगों ने एक परिवार पर हरबे---हथियार
से हमला बोल दिया।इस हमले में एक
महिला सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं।तमाम जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती
कराया गया है जहां दो जख्मियों की हालत काफी नाजुक है जिसे PMCH रेफर कर
दिया गया है।
पुलिस के अधिकारी सूर्यकांत चौबे, इन्स्पेक्टर सदर अन्य घटनाओं की तरह गंभीरता की जगह घटना
को महज कहानी के लहजे में बता रहे हैं।इनके बयान से लग रहा है गोया यह कोई
बड़ी घटना नहीं बल्कि बच्चों के गिल्ली--डंडे के खेल में कोई नोंकझोंक हुयी
हो।इस
मामले में में पुलिस आखिरकार जैसी भी कारवाई करे लेकिन इस तरह की घटनाओं
ने यह जाहिर कर दिया है की यहाँ गुंडाराज है जिसमें आम से लेकर खास कोई भी
सुरक्षित नहीं है।
pulish ko kara rukh apna kar inhe khatam karna hoga.sath-sath local logo ko bhi pulosh ka sath dena hoga.tabhi hum surakchhit rah payenge
जवाब देंहटाएं