जनवरी 26, 2013

64 वें गणतंत्र पर लहराया तिरंगा

सहरसा टाईम्स-------देश के 64 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सुबह के नौ बजे सहरसा स्टेडियम में सूबे के अनुसूचित जाति--जनजाति सह सहरसा जिले के बीस सूत्री प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी ने झंडोत्तोलन किया।इस मौके पर कोसी प्रमंडल के आयुक्त विमलानंद झा,डी.आई.जी संजय कुमार सिंह,डी.एम मिसबाह बारी,एस.पी अजीत सत्यार्थी सहित जिले के कई अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गणतंत्र के लहराते परचम को सलामी दी।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री जीतन राम मांझी ने पहले जीप से पुरे मैदान में घुमकर पैरेड का निरीक्षण किया।इस राष्ट्रीय महापर्व के मौके पर जीतन राम मांझी ने अपने भाषण में कहा की आज भ्रष्टाचार और मंहगाई सबसे बड़ी चुनौती है।राज्य विकास की रोज नयी ईबारत लिख रहा है लेकिन अभी सरकार को कई मोर्चे पर और काम करने हैं जिसमें वे सभी दिन--रात लगे हुए हैं।
मंत्री ने लोगों से समाज में प्रेम,भाईचारा और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की देश के भीतर और बाहर दोनों जगह आतंकियों का खतरा अपने परवान पर है।ऐसे में हम सभी को मिलकर ऐसी नापाक ताकतों को मुंहतोड़ जबाब देना है।गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के विभिन्य विभागों के द्वारा कई रंगारंग झांकियां भी निकाली गयी।सार्जेंट मेजर रामनरेश पांडे ने पैरेड का नेतृत्व किया।बताते चलें के जिला से लेकर पंचायत और गाँव स्तर पर झंडोत्तोलन कर सरकारी से लेकर आमलोगों ने जमकर जश्न मनाये।सच में आज का दिन राष्ट्रीय महापर्व का दिन है जो हमें पोर--पोर  आजाद भारत का अहसास कराता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।