रिपोर्ट
चदन सिंह, सहरसा:
आज अहले सुबह सहरसा जिला के बिहरा थाना अंतर्गत पटोरी बाजार स्थित एक टेंट हॉउस में जेनेरेटर सेट के समीप शक्तिशाली बम मिलने से पुरे इलाके में दहशत फ़ैल गया है.आलम यह था की खौफजदा लोग हुजूम बनाकर बम को देखने के लिए पहुँच रहे थे लेकिन सुस्त और मनमौजी पुलिस वहाँ किसी तरह की अनहोनी ना हो इसे रोकने के लिए मौजूद नहीं थी.पुलिस को छः बजे सुबह में सूचना दी गयी लेकिन वह सज--संवारकर ग्यारह बजे दिन के बाद मौके पर पहुंची.दस किलो से अधिक वजन वाले इस बम को विस्फोट कराने के लिए उसके अन्दर अगरबत्ती जलाकर रखी गयी थी जिससे अगरबत्ती के अंतिम शिरा तक आग पहुँचते ही विस्फोट होता.लेकिन इलाके के लोगों की किस्मत अच्छी थी की अगरबत्ती बीच में ही बुझ गयी और बड़ा से बड़ा हादसा होते--होते टल गया.इधर मौके पर बिहरा पुलिस के अधिकारी ने पहुँचते ही आलाधिकारी को इसकी सूचना दी.बम को डिफ्यूज करने के लिए पुरनिया से बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है.अब जबतक बम निरोधक दस्ता यहाँ पहुँच नहीं जाता है और पूरी तस्वीर साफ़ नहीं हो जाती है तबतक लोगों का डर सातवें आसमान पर रहेगा.फिलवक्त पुलिस बम को सुरक्षित रखने के दावे भी कर रही है.
यह इलाका यूँ अति नक्सल प्राभावित इलाका नहीं माना जाता है लेकिन सूत्रों की माने तो नक्सली कोसी के इस इलाके में महीनों पनाह लेते हैं.वैसे नक्सली इस इलाके में ह्त्या सहित कई और बड़ी घटनाओं को कई दफा अंजाम भी दे चुके हैं.पड़ोसी देश नेपाल पानी के रास्ते काफी निकट है.जाहिर तौर पर नेपाली माओवादियों का भी आना--जाना इस इलाके में होता रहता है.ऐसे में बम का इस तरह मिलना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है.पुलिस महकमा और खुफिया तंत्र को खबरदार रहने के साथ--साथ इस तरह से बम मिलने को गंभीरता से लेना चाहिए और क्या सच है इसे शीघ्रता से उकेरना चाहिए.
यह इलाका यूँ अति नक्सल प्राभावित इलाका नहीं माना जाता है लेकिन सूत्रों की माने तो नक्सली कोसी के इस इलाके में महीनों पनाह लेते हैं.वैसे नक्सली इस इलाके में ह्त्या सहित कई और बड़ी घटनाओं को कई दफा अंजाम भी दे चुके हैं.पड़ोसी देश नेपाल पानी के रास्ते काफी निकट है.जाहिर तौर पर नेपाली माओवादियों का भी आना--जाना इस इलाके में होता रहता है.ऐसे में बम का इस तरह मिलना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है.पुलिस महकमा और खुफिया तंत्र को खबरदार रहने के साथ--साथ इस तरह से बम मिलने को गंभीरता से लेना चाहिए और क्या सच है इसे शीघ्रता से उकेरना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.