दिसंबर 06, 2011

ह्त्या की आशंका


सहरसा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता के आवास के बीच में अधीक्षण अभियंता के गार्ड दानी यादव की लाश मिलने से जहां परिजनों का रो--रोकर बुरा हाल है वहीँ पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.लाश की स्थिति को देखकर परिजन ह्त्या कर लाश को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं.पुलिस ने भी इसी दिशा में काण्ड को दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.वैसे परिजनों की मानें तो मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था.फिलवक्त सिंचाई विभाग के दोनों अधिकारी सहरसा से बाहर हैं.
सदर थाना क्षेत्र के अति रिहायशी इलाका कोसी प्रोजेक्ट स्थित दो अधिकारियों के सरकारी आवास के बीच का.देखिये यहीं पर फेंकी हुई है दानी यादव की लाश.यहाँ लोगों का मजमा लगा हुआ है.लोग हतप्रभ और किंकर्तव्यविमूढ़ हैं की क्या हो गया.दानी की लाश की स्थिति साफ़--साफ़ बता रही है की किसी ने उसकी हत्या कर लाश को यहाँ पर फेंक दिया है.हम आपको वह जगह भी दिखा रहे हैं जहां रोज दानी सोता था.देखिये मच्छड़दानी लगा हुआ है.बगल में उसकी धोती फेंकी हुई है.यही नहीं ठीक उसके सामने बाहर में दानी के जुते रखे हुए हैं.यह नजारा बता रहा है किसी ने जबरन उसे यहाँ से उठाकर पहले उसकी जान ली है फिर उसकी लाश को वहाँ पर ले जाकर फेंक दी है.परिजन और गाँव के लोगों का कहना है की किसी ने दानी को मारकर लाश वहाँ पर फेंक दिया है.सूचना के बाद जहां घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीँ सिंचाई विभाग के एक भी अधिकारी ने मौका ए वारदात पर आना मुनासिब नहीं समझा.परिजनों का रो--रोकर बुरा हाल है.
सुरेश सिंह,एस.आई,सदर थाना,सहरसा.
थोरी देर पर पुलिस पहुंची और फिर उसने लाश को कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू किया. घटना के कारण का सही तौर पर पता चल सके अथवा नहीं लेकिन पुलिस के अपराध फाईल में एक मामला का इजाफा जरुर हुआ है.आगे देखने वाली बात होगी की पुलिस इस मामले को किस एंगिल से लेकर अनुसंधान करती है.फिलवक्त जहां आसपास सनसनी फैली हुई है वहीँ मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

1 टिप्पणी:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।