अन्ना ही ही अन्ना हुआ सहरसा
स्वाधीनता दिवस के पावन और एतिहासिक मौके पर आज सहरसा के युवकों ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने शपथ लेकर खुद को अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार ख़त्म कराने की मुहीम में पूरी तरह से झोकने का एलान किया.सैकड़ों की तायदाद में युवकों का जत्था पहले दूरसंचार विभाग के कार्यालय के समीप अवस्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने पहुंचा जहां उन्होने बापू का नमन कर उन्हें सलामी दी फिर वहीँ पर शपथ लिए.यहाँ से युवाओं का कारवां निकला तो वह मुख्यालय के विभिन्य सड़कों से गुजरते हुए अन्ना के समर्थन में ना केवल जमकर नारेबाजी करता रहा बल्कि अन्ना के समर्थन में युवाओं सहित आमलोगों को भी अन्ना की मुहीम में शामिल होने का आह्वान भी करता रहा.कल से अन्ना दिल्ली में अनशन पर जा रहे और सहरसा में अन्ना की लहर फैल चुकी है.ऐसे में कहा जा सकता है की जिस तरह से अन्ना के समर्थन में देश उबलने लगा है यह कहीं से भी केंद्र सरकार के लिए खासकर के कॉंग्रेस के लिए शुभ
युवाओं का यह सैलाब नए भारत की पटकथा लिखने का सन्देश दे रहा है.सहरसा में अन्ना के लिए यह लामबंदी अन्ना की मुहीम को कितना फायदा पहुंचा पाएगी यह तो आगे देखा जाएगा लेकिन अभी इतना तो कहा ही जा सकता है की भ्रष्टाचार अब और बर्दास्त करने के लिए लोग तैयार नहीं हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.