सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट -----
भारतीय रेल की रेल टिकट को लेकर अब तक का सबसे बड़ा फैसला आप इसे कह सकते है. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अब सरकार आधार संख्या को अनिवार्य करने का फैसला ले ली है. आगामी एक अप्रैल से यात्री को ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार न० देना अनिवार्य हो गया है.
इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए भी आधार संख्या अनिवार्य हो चूका है. इस सिस्टम से ऑनलाइन रिजर्वेशन पर दलालों की टिकट कालाबाजारी पर अंकुश लग जायेगा। यदि आप अपना आधार नहीं बनबाये है तो जल्द ही इसे बनवा ले.
तत्काल यह वैकल्पिक है लेकिन 1 अप्रैल से छूट लेने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए इसको अनिवार्य करने की घोषणा रेलवे पहले ही कर चुका है. इस समय रेलवे का सॉफ्टवेयर सिस्टम आधार के साथ इंटीग्रेट हो चुका है और रेलवे जल्द ही आधार नंबर के साथ सभी के ऑनलाइन टिकटिंग को जोड़ने का विकल्प देने की तैयारी में है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.