जनवरी 24, 2017

तिरंगों से सजा बाजार....

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट----
हर साल की भांति इस साल भी 26 जनवरी 2017 को 68 वे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जायेगा । जिसको लेकर बाजारों में तिरंगों से लहरता नजारा देखने को खूब मिल रहा है तरह--तरह के बैंच, रिवन, ब्राशलेट और टोपी जैसे सामान तिरंगे के रंगों में डूबा बाजार में खूब मिल रहा है।
गणतंत्र  दिवस के दिन आयुक्त,जिला पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में सहरसा जिले के पुलिस लाईन में पूरी तैयारी के साथ तिरंगे को सलामी दी जाती है यहाँ तरह--तरह की झांकी और परेड भी करावाया जाता है जिससे गणतंत्र दिवस को और हर्षउल्लास से सराबोर कर दिया जाता है ।उसके बाद जिले के अन्य प्रशासनिक विभाग,स्कूल,कॉलेज और अन्य जगहों में तिरंगे को सलामी दी जाती है ।        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।