जनवरी 20, 2017

एमडीएम रसोईया ने 16 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना .....


राजा कुमार सत्तर कटैया सहरसा:-

सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के  प्रखंड मुख्यालय में  एमडीएम रसोईया ने 16 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवशीय धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे(1) है सभी एमडीएम कर्मियों को चौथे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय( 2)नियमित किये जाने तक  सभी कर्मचारी को 12 के 12 महीने का न्यूनतम बेतन 18 हजार रुपया दिया जाय ।(3) मिडडे  मिल वर्कर्स  के मानदेय में 2013 से की गयी 1000 रुपया महीने  बढ़ोतरी को 1 अप्रैल 2013 से लागु किया जाय(4)45वें राष्ट्रिय सम्मलेन  सिफारिशों के अनुशार  ग्रेचुएटी, पेंसन , प्रोविदेद फंड मैडीकल सुबिधा सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा लाभ सभी  एमडीएम वर्कर्स को प्रदान किया जाय (5)   वर्तमान में कार्यरत किसी भी  वर्कर्स को  रसोईया के काम से न हटाया जाय, रसोई को काम पर वापस लिया जाय(6) सभी स्कूल में किचन शेड,स्टोर रूम, पिने का साफ पानी ,कुकिंग गैस आदि जरुरी संसाधन मुहैया कराया जाय,(7)जीविका दीदी को एमडीएम योजना रिपोर्ट के आधार पर करवाई को वापस लिया जाय।इन्हीं अनेकों माँगे के साथ धरना पर बैठ स्कूल में एमडीएम का भी बहिष्कार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।