अगस्त 26, 2016

शिवपुरी में जन्माष्टमी मेला में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

कृष्ण लला के दर्शन को आतुर हैं लोग
ग्रामीण इलाके से लोगों की उमड़ी भीड़ 
radhe-krishna-temple-shivpuri-saharsasaharsa-shivpuri-mela
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट----
यूँ तो पुरे शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टी धूमधाम से मनायी जा रही है और मंदिरों के आसपास विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है जिससे दूर दराज एवं आस-पास के  श्रद्धालुओं को कठनाइयां ना हो ।इसके अलावा परिसर में पीने योग साफ पानी की भी व्यवस्था किया गया है ।भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं ।हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण पूजा समिति द्वारा ,शिवपुरी सहरसा में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन  किया गया है ।समिति के अध्यक्ष चंद्रहाश यादव एवं मेला प्रभारी पंकज क्रांति ने बताया कि आसपास ग्रामीण क्षेत्र को लेकर मेला में काफी भीड़ होती है ,जिसको नियंत्रित करने के लिए प्रसासनिक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है ।                     

 संरक्षक- अशोक यादव,अध्यक्ष चंद्रहाश यादव,सचिव-डिम्पल यादव,कोषाध्यक्ष-मुकेश यादव,के साथ साथ कौशल यादव,उमेश भगत,पिंटू परासर,संजय सिंह,नंदू यादव,ओमप्रकाश भगत,शशि, मनोज,रितेश ,आलोक, विकास भारती एवं अन्य स्थानीय युवा सम्राट क्लब के सभी युवा पुरे जोर-शोर से आयोजन समिति को सहयोग कर रहे हैं ।मेले की भव्यता और छंटा तो देखते ही बनती है ।हर तरह कृष्ण लला और राधे--राधे के जयकारे लग रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।