अगस्त 26, 2016

बिहार की ताजातरीन ख़बरें


बिहार की ताजातरीन ख़बरें

पटना- शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी आज जायेंगे जहानाबाद ।परिसदन में विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ।
पटना- सीएम शाम 7 बजे एयरपोर्ट पर करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत ।कैबिनेट के मंत्री और वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद ।
पटना-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज शाम 7 बजे आयेंगे पटना ।राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम ।कल हेलीकॉप्टर से जायेंगे नालंदा ।
शिवहर-नशे की हालत में पैक्स अध्यक्ष समेत 2 गिरफ्ता ।,कार भी बरामद ।नेपाल से शराब पीकर लौट रहा थे पैक्स अध्यक्ष ।
पटना- गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट जारी ।पटना के गांधीघाट पर 50.01 मीटर रिकॉर्ड हुआ जलस्तर ।आज सुबह 6 बजे रिकॉर्ड हुआ जलस्तर ।
पटना- CM नीतीश का आज का कार्यक्रम ।12 बजे भागलपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों काकरेंगे  हवाई सर्वेक्षण ।
मुंगेर- बाढ़ के पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत ।हेमजापुर के शिवकुंड गांव की घटना ।‌विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम ।
◆ वैशाली : सहदेई -महनार सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी ।नटुआ पुल पर परिचालन ठप ।महनार अनुमंडल मुख्यालय से टूटा संपर्क ।

 गया- 250 लीटर महुआ शराब बरामद ।टनकुप्पा स्टेशन के पास झाड़ी में छुपा कर रखा थी शराब । झारखंड से ट्रेन से लायी गयी थी शराब ।
◆ अरवल-वज्रपात से 3 किसान गंभीर रुप से जख्मी ।गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज । सदर प्रखंड के सरवां गांव की घटना ।
◆ पटना-सांसद पप्पू यादव आज मनेर में बाटेंगे राहत सामग्री ।नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का करेंगे दौरा ।
नेपाल-नदी में गिरी बस ।20 यात्री की मौत ।मरने वालों में 4 बिहार के  यात्री ।सभी 4 मृतक एक ही परिवार के ।गौर से पोखरा जा रही थी बस ।
◆ खगड़िया- गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी ।गंगा का आज का जलस्तर 36.18 मीटर गंडक का आज का जलस्तर 38.66 मीटर ।
◆  पटना- बिहटा में बिजली उपभोक्ताओं ने किया हंगामा । राघोपुर स्थित कार्यालय में की तालाबंदी ।3 दिन से बिहटा में बिजली आपूर्ति है ठप्प ।
◆  भोजपुर-एक ही परिवार के 7 बच्चे बीमार ।विषाक्त भोजन खाने से बिगड़ी तबीयत ।सदर अस्पताल में सभी का चल रहा है ईलाज ।असली गांव की घटना ।
◆  समस्तीपुर- सांसद नित्यानंद राय ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात । मृतक को परिजनों को दी 10-10 हजार की आर्थिक सहायता ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।