ये बिहार है
◆ पटना- सीएम नीतीश का गंगा में आए बाढ़ पर बयान ।कहा-'गंगा में सिल्ट जमा होने के कारण परेशानी बढ़ी' ।◆ सारण- दिघवारा में आमी-कर्मवारीपट्टी सड़क ध्वस्त ।आमी-हराजी बांध भी टूटा ।दिघवारा शहरी क्षेत्र में तेजी बढ़ रहा जलस्तर ।
◆ गया- लगातार हो रही बारिश से गिरा मकान ।स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निकाला गया सुरक्षित । सिविल लाइन के नबागढी गांव में गिरा मकान ।
◆ छपरा- गोदाम से 50 पेटी अवैध शराब बरामद ।कारोबारी मौके से फरार ।गुप्त सूचना के आधार पर टाउन इंस्पेक्टर ने की छापेमारी ।
◆ पटना-लोजपा सांसद चिराग पासवान ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन ।दलित छात्रों के मसले को लेकर सौंपा 6 सूत्री मांगों वाला ज्ञापन ।
◆ पटना- सीएम नीतीश ने डॉल्फिन मैन आर के सिन्हा की तारीफ की । गंगा के लिए कार्य करने पर दिया धन्यवाद ।
◆ पटना- भागलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह ।जिला प्रशासन से अबतक नहीं मिल रही कोई राहत । कहलगांव से कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह ने दी जानकारी ।
◆ पटना- सीएम नीतीश ने सरयू राय को पत्रिका के प्रकाशन पर दिया धन्यवाद कहा-'पत्रिका में बिहार से जुड़ी खबरों का भी प्रकाशन शुरू हुआ है' ।
◆ पटना- पत्रिका युगांतर प्रकृति लोकार्पण समारोह में बोले प्रेम कुमार कहा-'बढ़ती जनसंख्या कई तरह की समस्या पैदा कर रही है' ।
◆ मधुबनी- पीडीएस के 10 बोरा अनाज के साथ एक गिरफ्तार । अरेराज पुलिस की गुप्त सूचना पर कार्रवाई ।
◆ पटना- पत्रिका 'युगांतर प्रकृति' का सीएम ने किया लोकार्पण । झारखंड के मंत्री सरयू राय के पत्रिका का लोकार्पण ।
◆ पटना- दानापुर,मनेर के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का करेंगे निरीक्षण । आपदा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर बाढ़ पीड़ितों का लेंगे जायजा ।
◆ पटना- राहत शिविर में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा कपड़ा,थाली लोटा ।बाढ़ प्रभावित सभी डीएम को आदेश ।
◆ छपरा- सारण डीएम ने किया हवाई सर्वे ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वे ।स्थिति को बताया काफी गंभीर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.