जुलाई 04, 2016

दिल ने किया मजबूर,पत्नी बढ़ई के साथ फरार........


*** घर में काम कर रहे बढ़ई ने दिया घटना को अंजाम ...
*** पति की फरियाद,मेरी पत्नी को वापिस ला दो ....
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट-----
कहते हैं प्यार अंधा होता है. यह जात,,धर्म के साथ--साथ सामाजिक रिवायतों को नहीं देखता. एक शादीशुदा महिला पर इश्क का ऐसा भुत चढ़ा की वह घर की देहरी लांघकर फरार हो गयी. सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर से विवाहित 19 वर्षीय महिला आरती अपने घर में काम कर रहे बढ़ई मिस्त्री के साथ फरार हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में उसके पति संजीत साह ने अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी घर में काम कर रहे बढ़ई मिस्त्री सुधीर शर्मा के साथ फरार हो गयी.
अपने स्तर से उसने काफी खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली.Vपति ने बताया कि पत्नी अपने साथ घर में रखे नकदी व अन्य सामान भी लेकर गयी है. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है. मामला प्रकाश में आने के बाद भारतीय नगर सहित आसपास के मुहल्लों में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.मामला दर्ज कर महिला को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।