सहरसा टाईम्स---
सुपौल-- एक बार फिर इंसानियत और मानवता के ना केवल चीथड़े उड़े बल्कि दोनों जद से शर्मसार भी हुयी । वाकया सदर अस्पताल सुपौल का है,जहां एक नवजात बच्चे की लाश को किसी ने ठिकाने लगाना मुनासिब नहीं समझा ।नतीजतन कुत्ते और सूअर ने उस नवजात की लाश को नोंच--नोंचकर खा डाला ।आखिर किस ऊहापोह और असमंजस में है इंसान ?क्यों खोखले हो रहे हैं हम ? मौत एक दिन हर किसी की आनी है, फिर मौत पर हम अब मातम मनाने की जगह नजरें क्यों फेर रहे हैं ? क्या हो रहा है हमारे आचरण और हमारी नैतिकता को ? सच में अब घुन्न लग गए हैं इंसानी सोच को.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.