कम्युनिस्ट पार्टी माले के उम्मीदवार ललन यादव |
शनिवार को महिषी विधान सभा से नामांकन हेतु कम्युनिस्ट पार्टी माले के उम्मीदवार ललन यादव ने अपने साथ दस प्रस्तावक व समथक अशोक यादव, मुकेश यादव , प्रमोद साह, बिजय यादव, सीताराम यादव, अशोक कुमार, गणेश कुमार, मनीष कुमार, परवीन कुमार, रामकुमार के साथ पर्चा भरा है. पर्चा भरने के बाद सहरसा टाइम्स से रूबरू होते हुए बताया की इस बार की चुनाव ऐतिहासिक होगा क्योंकि इस बार महिषी विधान सभा से माले ने गरीबो दलितों शोषितो, बदहाल हो रहे किसानो, वेरोजगारो के हक की लड़ाई लड़ने वाले व माँ व बहनो की मान सम्मान के लिए संघर्षःरत, अस्तित्व बचाने वाली पार्टी माले ने मुझे खड़ा किया है। उन्होंने ने कहा कि जनता की इस बार कोसी के इस सहरसा की धरती महिषी विधान सभा में कम्युनिस्ट पार्टी माले का लाल परचम लहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वर्षो से कभी कोशी की कहर तो कभी प्रतिनिधियों के सौतेलेपन से जूझती रही है. यहां से जीते हुए उम्मीदवार हमेशा जनता के साथ छल किया है जिसकी बजह से इस क्षेत्र की जनता विकास की रौशनी से कोशो दूर रही, लेकिन माले ने अपना उम्मीदवार दिया है और क्षेत्र की जनता इसबार की इस महासंग्राम में अपना मत देकर महिषी विधान सभा से माले उम्मीदवार के रूप में मुझे जीता कर भेजेगी जहां इन गरीबो की आवाज को बुलंद करना है.
माले प्रत्याशी ने एक से अपना पर्चा दाखिल किया जिसमे करीब 30 लाख की चल अचल सम्पति का व्योरा दिया है। इस मौके पर पार्टी के राज्य से पर्यवेक्ष्क के रूप में नवलकिशोर भ मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.