कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- देश के हजारों रेल यात्रियों को लेकर अपनी जान पर खेल कर महज लोहे के दो रेल पटरियों पर ट्रेन को लेकर चलने वाले रेल कर्मियों की दर्द को रेल के कर्मी ही जान सकते हैं या रेल विभाग के अधिकारी मगर इन कर्मियों की व्यथा को रेल के अधिकारीयों द्धारा न सूना जाना कहीं न कहीं नाइंसाफी है इसी कारण रेल कर्मियों ने अपनी चट्टानी एकता के सहारे अपनी मांगों को लेकर बार-बार रेल विभाग के अधिकारियों से मांग करती रही है. आखिर कबतक विभाग इनके मांगों को नजर अंदाज करती रहेगी. एक न एक दिन ये रेल कर्मी अपने अधिकार को लेकर रहेंगे उक्त बातें ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे, मंडल समस्तीपुर के ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सहरसा शाखा द्धारा आयोजित एक दिवसीय अधिवेशन में अपने अधिकार को लेकर लड़ाई को तेज करने का शंखनाद किया गया. स्थानीय पश्चिमी रेलवे क्लोनी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का एकदिवसीय अधिवेशन संम्पन्न हुआ अधिवेशन में सैकड़ों रेल कर्मियों ने भाग लिया अधिवेशन में कामरेड ए०बी० थापा के देख रेख कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. अधिवेशन कि शुरुआत में ही गर्म जोशी के साथ दुनिया के मजदूरों एक हो के नारों के साथ लोको रेल रनिंग स्टाफ के रेल कर्मियों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चाये की गयी.
अधिवेशन में सात सूत्री मांगों का एक प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गए जिसमे रनिंग केडर के सभी रिक्त पदों को अविलंब भरने, छुट्टी तथा सिक पर से प्रतिबंध हटाये जाने, ड्यूटी अवधि 10 घंटे से ज्यादा नही लेने, राघोपुर में रेस्ट रूम की व्यवस्था करने, रनिंग स्टॉफ को 36 घंटे के अंदर हेड क्वाटर वापस बुलाने , हेड क्वाटर की ओभर सूट कराकर गाडी कार्य नही कराने,जर्जर रेल आवास को अविलम्ब मरम्मत करने एवं 24 घंटा इमरजेंसी लेत की व्यवस्था करने आदि मांग शामिल है। अधिवेशन में एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमे शाखा अध्यक्ष आर०के० प्रसाद सिंह , कार्यकारणी अध्यक्ष एच के सिन्हा, सचिव मनोज कुमार, संयुक्त शाखा सचिव एन के निर्मल, संगठन सचिव राजेश कुमार , कोषाध्यक्ष आशिष रंजन, आकंक्षक के.के.धर और शाखा कार्यकारणी सदस्य कुशाग्र, वीरेन्द्र पासवान, कामेश्वर तुरी, मनीष कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, अंगद कुमार को बनाया गया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.