मार्च 21, 2015

कोसी महोत्सव में कोसी वासी अब उठायेगे लुत्फ़ 4 -5 अप्रैल को

अधिकारीयों  के साथ बैठक करते सहरसा के जिला पदाधिकारी
कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट:- हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी आगामी 4 -5 अप्रैल को सहरसा के स्टेडियम के मैदान में  आयोजित होने वाले कोसी महोत्सव में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का सुर संगम ,देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य का लुत्फ़ कोसी वासी उठायेंगें। इस दिशा में जिला प्रशासन द्धारा विभागीय स्तर के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी ।हलांकि कोसी महोत्सव 24 -25मार्च  को होना था लेकिन पर्यटन विभाग से मिले पत्र की आलोक में महोत्सव की तिथि बढ़ाकर करजिला प्रशासन ने 4 -5 अप्रैल कर दिया है कोसी महोत्सव की तिथि बढ़ाये जाने की पुष्टि करते हुए जिला पदाधिकारीशशिभूषण कुमार ने कहा कि अब 4 -5 अप्रैल को सहरसा के स्टेडियम में कोसी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।  बताया जाता है कि विधान सभा सत्र के दौरान छुट्टी के दिन महोत्सव आयोजन करने का निर्णय इस लिए लिया गया है कि संभवतःमुख्य मंत्री या उनके प्रतिनिधि मंत्री भाग लेंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहरसा , सुपौल , मधेपुरा के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जायेगा। इस आयोजन में  25 लाख से अधिक राशि का कला संस्कृति को पर्यटन विभाग से मांग किया गया है लेकिन अब तक महोत्सव के आयोजन  पर्यटन विभाग की ओर   से राशि मुहिया नही कराया गया है। कोसी महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकारों का जलवा व उनके  सुरों को कोसी वासियों ने पूर्व के महोत्सव में स्टेडियम के मैदान में बने भव्य पंडाल से मंच पर आये महान पार्स गायक मो०अजीज , पंकज उदास , कविता कृष्णमूर्ति ,शारदा सिन्हा , कुमार सानु , की जादुई सुरों को सुना व देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को भी देखा है इस बार भी कोसी वासियों कि आँखें ऐसे कलाकारों को देखने के लिए इन्तजार में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।