जून 05, 2013

शादी समारोह में चली गोली

सहरसा टाईम्स: बीती रात जिले के सलखुआ थाना के रईठी गाँव में एक शादी समारोह अचानक पहले अफरातफरी और फिर मातम के माहौल में बदल गया।सलखुआ थाना के रामनगर से रईठी गाँव के साजो चौधरी के घर बरात आई थी लेकिन गाँव के दबंग और इलाके के मुखिया राजेश चौधरी के भाई विकेश चौधरी ने शराब के नशे में धुत्त होकर एक बाराती को गोली मार दी।गोली 25 वर्षीय युवक मिथिलेश चौधरी को लगी है जिसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जख्मी की स्थिति नाजुक है।बताना लाजिमी है की इस हादसे की वजह से शादी की रस्म पूरी नहीं हो पायी और बारात और दुल्हा बिना शादी के ही वापिस हो गया।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आर.एस.राम जख्मी मरीज की स्थिति को काफी गंभीर और नाजुक बता रहे हैं।इनका कहना है की कई डॉक्टर इसके उपचार में लगे हुए हैं।उनकी तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है।
शराब और नशे की वजह से गोली चली और एक घर बसने से पहले तत्काल मातम के घने कोहरे में समा गया।रब जाने इस जख्मी का क्या होगा।सवाल यह भी बड़ा है की अभी उस बच्ची पर क्या बीत रही होगी जिसकी सजी मांग बिना सिंदूर के कितने दर्द और टीस परोस रहे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।