मई 02, 2013

बिजली विभाग में हंगामा और तालाबंदी

सहरसा टाइम्स: आज सहरसा के बिजली विभाग में ना केवल जमकर हंगामा हुआ बल्कि विभाग में तालाबंदी भी हुयी।बीते दो महीने से बिजली नहीं रहने से परेशान जिले के धमसैनी गाँव के सैंकड़ों लोगों ने बिजली विभाग में ना केवल हंगामा किया बल्कि विभाग के सारे कक्षों में ताले जड़कर धरने पर भी बैठ गए।इस अफरातफरी में विभागीय कर्मी मौक़ा ताड़कर विभाग छोड़कर भाग निकले जिससे विभाग के सभी काम--काज ठप्प हो गए।बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे लोगों के इस हल्ला बोल से जहां तालाबंदी हुयी वहीँ इससे उनलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जो इस भीषण गर्मी में बिजली बिल जमा करने के लिए आये थे लेकिन तालाबंदी की वजह से बिना बिल जमा किये ही उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।हद बात तो यह है की ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक विभाग में तालाबंदी रही लेकिन बिजली विभाग के ठीक सामने सदर थाना है वहाँ से कोई अधिकारी इस दहकते मसले को शांत कराने के लिए नहीं आया।
सहरसा में बिजली विभाग के काम--काज का तरीका विगत कई वर्षों से ना केवल बिगडैल बल्कि पूरी तरह से लापरवाही भरा और अलमस्त है।इस विभाग के अफसर से लेकर मुलाजिम तक को जनता के हित से कोई सरोकार नहीं है।आगे इस आन्दोलन का क्या फलाफल आयेगा इसपर घना कोहरा काबिज है इसलिए फिलवक्त हम तो कुछ भी कहने से रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।