बैंक,पेट्रोल पम्प सहित कई अन्य लूटकांड के
आरोपी लुटेरे आये पुलिस की गिरफ्त में
बैंक,पेट्रोल
पम्प सहित कई अन्य लूटकांड से हलकान---परेशान सहरसा पुलिस ने चार
शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करके राहत की सांस ली है।गिरफ्त में आये
इन लुटेरों से पुलिस ने चार पिस्टल,नौ गोली और चार मोबाइल सेट भी बरामद
किया है।कोसी रेंज के
डी.आई.जी संजय कुमार सिंह ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा की चार बड़े
लुटेरों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए ना केवल एक बड़ी कामयाबी है बल्कि
इस कामयाबी से अब आगे अपराध पर भी लगाम लगेगा।गिरफ्त में आये इन
चारों अपराधियों में से एक पूर्णिया जिला का है जबकि तीन सहरसा जिले के
अलग--अलग थाना क्षेत्र के हैं।
सहरसा एस.पी अजीत सत्यार्थी के कक्ष में आज कामयाबी की हनक साफ़
तौर पर देखी जा सकती है।देखिये इस कक्ष का नजारा।नकाब में मुंह छुपाये चार
शातिर लुटेरे के साथ पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद हैं।इन
चारों लुटेरे में रंजीत दास पुर्णिया जिले के रुपौली गाँव का रहने वाला है
जबकि बांकी तीन सहरसा जिले के हैं।लुटेरा मनीष चौधरी और राजेश चौधरी
दोनों सौर बाजार थाना के सहुरिया गाँव के और सूरज कुमार बनगांव थाना
क्षेत्र के बरियाही बाजार का रहने वाला है।इस गिरोह का सरगना रंजीत दास
है।
चन्दन कुमार, थानाध्यक्ष सोनवर्षा कचहरी |
अपराधियों का एक साथी सोनू यादव इन घटनाओं को अंजाम देकर फरार हुआ था जिसे बीते 22 जनवरी को पुर्णिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।इस गिरोह के पांच और सदस्य हैं जिनकी पहचान पुलिस कर चुकी है।इनको भी अतिशीघ्र सलाखों के भीतर पहुंचाया जाएगा।
जाहिर तौर पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।इसके लिए उसकी पीठ जरुर थपथपाई जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.