बीते दोपहर करीब बारह बजे सदर थाना के अति व्यस्ततम डी.बी.रोड
स्थित स्टेट बैंक की बाजार शाखा में मस्ताना बीड़ी सप्लाई डीपो के
एक कर्मचारी के झोले को उचक्कों ने बड़े नाटकीय अंदाज में काटकर डेढ़ लाख
रूपये उड़ा लिए।पीड़ित कर्मचारी बैंक में रूपये जमा करने के लिए कतार में
खड़ा था और जैसे ही उसकी बारी आई और उसने थैले से रुपया निकालना चाहा की
उसके पाँव के नीचे की जमीन ही खिसक गयी।उचक्कों ने थैले को बारीकी से काटकर
सारे रूपये उड़ा लिए थे।इस घटना को लेकर पीड़ित ने सदर थाने में काण्ड दर्ज
करा दिया है।पुलिस अधीक्षक इस घटना के बाबत कहते हैं की बैंक में लगे सी.सी
टी.वी कैमरे की मदद से अपराधी को दबोचा जाएगा।
इस घटना को लेकर सहरसा
पुलिस कप्तान अजीत सत्यार्थी का कहना है की घटना की उन्हें जानकारी मिली
है।बैंक के सी.सी टी.वी फुटेज को देखकर अपराधी को दबोचा जाएगा।हमारे यह
पूछने पर की इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें पुलिस के हाथ
अबतक खाली हैं को लेकर उनका जबाब था की अभीतक कई मामलों का उद्द्भेदन हो
चुका है,पुलिस इस मामले का भी उद्द्भेदन करेगी।
पुलिस
के कुछ अधिकारी पीड़ित कर्मचारी को लेकर हमारे साथ ही बैंक भी गए और एक तरह
से हमारे सामने ही तहकीकात शुरू करने का फौड़ी दृश्य भी हमें दिखाया।लेकिन
आगे इस तामझाम के क्या परिणाम निकलेंगे,फिलवक्त उसपर शब्द देना अभी जल्दबाजी होगी।
पुलिस के पिछले
रेकॉर्ड को देखकर यह लगता है की अपराध का महज एक और मामला बढ़ा है।पुलिस की
जांच आगे चलती रहेगी लेकिन इस घटना में शामिल अपराधी दबोचे जा सकेंगे,यह
कहना नामुमकिन है।आंकड़े गवाह हैं की सहरसा पुलिस हर मोर्चे पर पूरी तरह से न केवल विफल है
बल्कि अपराधियों के सामने घुटने टेकती दिख रही है।आगे रब जाने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.