अप्रैल 11, 2012

M.B. INFOTECH कम्प्यूटर दूकान में लाखों की चोरी

सहरसा में चोरी की वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.सुस्त पड़ी पुलिस प़र चोर ना केवल भारी प़र रहे हैं बल्कि इससे आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है.बीती रात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित M.B. INFO TECH कम्प्यूटर की दूकान में लाखों के कम्प्यूटर सेट,लैपटॉप,अन्य कीमती सामान सहित 50 हजार से अधिक की नकदी चुरा के लोगों के होश उड़ा दिए हैं.हद बात तो यह है की सूचना बाद दूकान पहुंची पुलिस पहले तो इस चोरी की वारदात को चोरी मानने के लिए ही तैयार नहीं थी लेकिन बाद में उसे होश आया और उसने काण्ड दर्ज कर फिर तहकीकात शुरू कर दी.बताना लाजिमी है की पिछले तीन महीने के भीतर एक दर्जन से ज्यादा ना केवल चोरी की बड़ी घटना घटी है बल्कि तीन बड़ी डकैती की घटना भी घटी है जो पुलिस की कार्यशैली प़र बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.
चोरी की वारदात से आमलोग हलकान--परेशान है.चोरी की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है लेकिन पुलिस अधिकारी ठिठौली भरे अंदाज में सफाई देने से बाज नहीं आ रहे.सहरसा में हर तरह के अपराध सर चढ़कर बोल रहे हैं लेकिन पुलिस बेलगाम अपराध पर लगाम लगाने के बजाय महज हवाबाजी के दावे करती दिख रही है.आप जान लें की यह वह जिला है जहां लम्बे समय से अपराधी पुलिस पर ना केवल भारी रहे हैं बल्कि मनचाहे ढंग से वे बड़े से बड़े अपराध को अंजाम भी देते रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।