मार्च 30, 2017

अर्राहा विधालय में सम्मान समारोह का आयोजन

 विकास कुमार सौरबाजार(सहरसा)।प्रखंड के मध्य विद्यालय अर्राहा में वार्षिक मूल्यांकन के उपरान्त सोमवार को आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस मौके पर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने पहुँचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किये।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे विनीत रंजन सिंह,संकुल समन्वयक अजमल हुसैन,विद्यालय प्रधान दीपक कुमार,शिक्षक अमित कुमार झा,मनोज कुमार,मालती झा,रेखा रानी,मनीषा भारती,किरण कुमारी,पूनम कुमारी,मौसमी कुमारी,समीना परवीन,मध्य विद्यालय भवटीया के प्रधान रमण कुमार झा,शिक्षक रणवीर कुमार,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष मनीष साह,सचिव पिंकी देवी के आलावे कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आठवीं कक्षा के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम के अलावे भोज का भी आयोजन किया।शिक्षक अमित कुमार झा ने बच्चों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन जहाँ अनुकरणीय है,वहीं इस हेतु विद्यालय के बच्चों को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।