आम बजट की कुछ मुख्य विन्दुये........
गांवों और किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं----
बजट में सरकार ने किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती, किसानों को लोन के लिए दस लाख करोड़ रुपये दिए गये हैं. इसी वर्ष के खेती 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है.
* माइक्रो सिंचाई फंड 5000 करोड़ रुपये का फंड
* डेयरी उद्योग के लिए नाबर्ड के जरिये 8 हजार करोड़ रुपये
* दुग्ध पैदावार के लिए 300 करेाड़ का शुरुआती फंड
* साल 2017-18 के बजट में मनरेगा के लिए आवंटन 11 हजार करोड़ रुपए का इजाफा करते हुए इसे 48 हजार करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कॉन्ट्रैक्ट खेती के लिए नया कानून लाने की घोषणा के साथ साथ सरकार ने दावा किया है कि मार्च 2018 तक सभी गावों में बिजली पहुंचाई जाएगी.
ब्रांडबैंड की कनेक्टविटी गांव में बढ़ाने पर जोर-------* इस बजट के अनुसार 50 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी.
* गांवों में महिला शक्ति केंद्र स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.
* गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैनिटेशन प्रबंध.
मध्य वर्गों को भी राहत----- * अब 3 लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेन-देन पर रोक लगा दी गई.
मध्य वर्गों को भी राहत----- * अब 3 लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेन-देन पर रोक लगा दी गई.
* अब 2.5 लाख से 5 लाख तक की आयकर सीमा 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत.
* एक करोड़ रपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत का अधिभार बना रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.