जनवरी 29, 2017

अवैध टैम्पू स्टैंड से लोगों को हो रही है परेशानी

लम्बे समय से फल--फूल रहा है,अवैध स्टैंड.....
जिला प्रशासन बना मूकदर्शक.....
सहरसा टाईम्स ने पूर्व में भी दिखाई थी खबर ।लेकिन अब--तक नहीं बदली तस्वीर....
मो० अज़हर उद्दीन की रिपोर्ट-------- 
सहरसा जिला मुख्यालय के महावीर चौक,मौसोमात पोखर और मीर टोला से लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी तक अवैध टैम्पू स्टैंड का महाजाल फ़ैलता जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों के साथ--साथ सड़क पे चल रहे मुसाफिरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है ।सड़क किनारे टैम्पू लगाने के कारण सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है जिससे सड़क के बीच छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है और जिससे सड़क हादसे का भय लगातार बना रहता है ।
आये दिनों सड़क हादसे में मौत होने से लोगों की जान असमय जा रही है लगातार मृतकों के परिजनों द्धारा आक्रोशित मुद्रा में सड़क जाम करना या अन्य किसी तरह का आन्दोलन करना जिला प्रशासन के लिए काफी सिर दर्द बन रहा है ।लेकिन जिला प्रशासन के द्धारा फिर पुरानी कहानी को दोहराया जाता है मुआबजा की राशि का लोभ देकर उग्र आन्दोलन को रोका जाता है ।लेकिन परिवार का वो सदस्य जिसकी मौत सड़क हादसे में हो जाती है वह पुनः दोबारा वापस नहीं आ सकता ।अगर हम मुआबजा राशि देने के बदले पूरी सिस्टम को सुधार कर काबू में रखे तो ये आये दिन होने वाले इस सड़क हादसे में काफी कमी देखने को मिलेगी ।लेकिन यहाँ तो खाकी को जेब भरने से फुर्सत ही नहीं है ।अवैध स्टैंड के पास पल रहे स्टैंड ठेकेदार से लेकर खाकी वर्दी वाले तक इस अवैध टैम्पू स्टैंड की कमाई खाते है भला इसे किसी की सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत या किसी आम जनों के परेशानीयों से इन्हें कैसा सरोकार ।
आगे बताना लाजमी होगा की स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक इन्चार्ज (नागेन्द्र यादव) और स्टैंड ठेकेदार के मिली भगत से रोज सड़क किनारे दर्जनों टैम्पू लगती है जो यहाँ से सवारी को लेकर कोशी तटबंध के अंदर,बलवाहाट,मेहसरों,चैनपुर और कई जगहों के जाती है ।अगर इस सड़क से कभी बड़े हाकिम या बड़े नेता का काफिला गुजरने वाला होतो ट्रैफिक इन्चार्ज के दिशा निर्देश पर वो सड़क कुछ देर के लिए बिना टैम्पू लगे तैयार हो जाता है ।लेकिन अब--तक ना तो जिला परिवहन विभाग या ना ही सहरसा पुलिस के द्धारा इस मसले को गम्भीरता से लेकर सख्ती दिखाई गयी है ।समय रहते अगर इस अवैध टैम्पू स्टैंड पर लगाम नहीं लगा तो आज हो या कल इस सड़क मार्ग में सड़क दुर्घटना होना तय है ।            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।