जनवरी 31, 2017

शहर को बहुत जल्द जल जमाव से मिलेगी मुक्ति......

वर्षों से जल जमाव से जूझ रहे सहरसा वासियों को मिल रही है नयी सौगात...... 
सदर एस.डी.ओ. के नेतृत्व में अधिकारियों का हुआ दौरा .......
सहरसा टाईम्स की EXCLUSIVE रिपोर्ट---  
सहरसा नगर से जल जमाव की समस्या के निदान हेतू श्री अमलेंदु कुमार, परियोजना प्रबंधक, बुडको की तीन सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मो० जहाँगीर आलम, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहरसा के साथ भ्रमण किया। 
टीम ने न्यू कॉलोनी, नया बाजार, सराही मोहल्ला, महावीर चौक, चांदनी चौक, सहरसा बस्ती, गौतम नगर, पटेल नगर, कायष्थ टोला, फ़क़ीर टोला, गंगजला, कोशी चौक इत्यादि स्थानों का भ्रमण कर जल निकासी की समस्या के समाधान हेतू नाला बनाने के लिए बेहतर स्थान का निरीक्षण किया। पुनः 7/2/2017 को अंतिम रूप से इसकी जांच कर इस बड़ी योजना पर निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर के०के०नारायण, कार्यपालक अभियंता पी०ई०ऐच०डी०, ओम प्रकाश सिंह, इ०इ०डूडा, दिनेश राम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद , सहरसा मौजूद थे। उम्मीद है शीघ्र ही सहरसा वासियों को जल जमाव से मुक्ति मिल जायेगी ।

1 टिप्पणी:

  1. Jis mohalle mai mai February month mai v jaljamao hai wahan to team aayi hi nahi.k kuch din jal jamao hone se team aa gai aur jahan 6 months jal jamao hai wahan koi v nahi wah re ek tarfa prasasan.

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।