पटना समेत बिहारशरीफ , आरा , बक्सर , छपरा , वैशाली , समस्तीपुर , बेगूसराय , लक्खीसराय , मुंगेर , भागलपुर , खगड़िया , और रोहतास में बाढ़ की स्थिति भयावह है ....
1. मोकामा में एनएच 80 टूटने से भागलपुर और पटना का संपर्क टूट गया है ।
2. एनएच 30A पर पानी आने के बाद बिहारशरीफ--फतुहा मार्ग को बंद कर दिया गया है ।
3. आरा बक्सर एनएच 84 पर आवागमन ठप्प है ।
4. एनएच 82 पर पैमार नदी का डायवर्सन बहने के कारण बिहारशरीफ,नवादा का गया से सड़क संपर्क टूट गया है ।
5. बख्तियारपुर मोकामा एनएच 31 पर 3 फुट पानी बह रहा है ।
6. हाथीदाह में एनएच 80 पर से पानी लगातार बह रहा है जिससे मोकामा मुंगेर का संपर्क ठप्प है ।
7. बाढ़ के मद्देनजर मगध विश्वविद्यालय की 23 से 29 अगस्त के बीच की दूसरे बर्ष की स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है ।
8. एनएच 19 हाजीपुर छपरा पर आवागमन ठप्प है ।
9. छपरा सिवान के बीच भी सड़क संपर्क टूटा ।
10. झारखण्ड से नालंदा में आने वाली नदियों के उफान से बिहारशरीफ में बाढ़ की तवाही जारी ।एकंगरसराय और हिलसा बाढ़ की चपेट में ।
11. एनएच 110 बिहारशरीफ जहानाबाद पर कभी भी आवागमन ठप्प हो सकता है ।
12. छपरा गोपालगंज एनएच 85 पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप्प है ।
13. जे पी विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा रद्द कर दी है ।
टिप्पणी---इन बातों को ध्यान में रखकर ही यात्रा कीजियेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.